विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2012

पति माइकल डगलस को चुंबन लेना सिखा रही हैं कैथरीन ज़ीटा-जोन्स

पति माइकल डगलस को चुंबन लेना सिखा रही हैं कैथरीन ज़ीटा-जोन्स
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन ज़ीटा-जोन्स अब अपने पति माइकल डगलस को सिखा रही हैं कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'लिबेरेस : बिहाइंड द कैन्डेलाब्रा' में अपने सह-कलाकार मैट डेमन का चुंबन किस तरह लें।
लंदन: हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन ज़ीटा-जोन्स अब अपने पति माइकल डगलस को सिखा रही हैं कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'लिबेरेस : बिहाइंड द कैन्डेलाब्रा' में अपने सह-कलाकार मैट डेमन का चुंबन किस तरह लें।

इसी फिल्म के लिए उनकी 42-वर्षीय पत्नी कैथरीन ज़ीटा-जोन्स उन्हें किस करने के गुर सिखा रही हैं। फिल्म के सेट पर पहुंचकर कैथरीन ने अपने पति माइकल डगलस को सिखाते हुए उनसे कहा कि वह मैट डेमन को किस करते वक्त अच्छे पलों को सोचें, और कल्पना करें कि वह (डगलस) उन्हें (कैथरीन को) चूम रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि दिवंगत सितारे लिबेरेस और उनके कमउम्र प्रेमी स्कॉट थारसन के बीच समलैंगिक रिश्ते पर आधारित 'लिबेरेस : बिहाइंड द कैन्डेलाब्रा' में माइकल डगलस, लिबेरेस का किरदार निभाने जा रहे हैं, जबकि थारसन का किरदार डेमन को निभाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैथरीन ज़ीटा-जोन्स, कैथरीन जीटा-जोन्स, माइकल डगलस, मैट डेमन, लिबेरेस : बिहाइंड द कैन्डेलाब्रा, Catherine Zeta-Jones, Michael Douglas, Matt Damon, Liberace: Behind The Candelabra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com