विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2012

तमिल अदाकारा केरोलिन जिस्मफरोशी के मामले में गिरफ्तार

पुणे: तमिल फिल्मों की अदाकारा रहीं केरोलीन मारिया असान को विमान नगर के एक पांच सितारा होटल से देर शाम जिस्मफरोशी के मामले में गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (अपराध शाखा) भानुप्रताप बार्गे ने बताया, ‘हमने एक जाल बिछाया और एक छद्म ग्राहक को भेजा। केरोलीन चेन्नई में काफी मशहूर हैं। उन्होंने ‘रेन’, ‘वडाचलम’ और अन्य फिल्मों में अदाकारा की भूमिका निभाई है।’

बार्गे के मुताबिक अदकारा ने चेन्नई और बेंगलुरू में हीरा एवं वस्त्र कंपनियों के लिए मॉडलिंग का कार्य भी किया है। उन्होंने बताया कि अदाकारा के खिलाफ विमान नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और उसके प्रबंधक एवं फिल्म स्टूडियो के मालिक एम राजकुमार (32) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिल, अदाकारा, केरोलिन मारिया, Caroline Mariath, जिस्मफरोशी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com