विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2013

एजेंलीना मेरे जीवन को संपूर्ण बनाती हैं : ब्रैड पिट

एजेंलीना मेरे जीवन को संपूर्ण बनाती हैं : ब्रैड पिट
एंजेलीना जोली के साथ मिलकर अपने छह बच्चों का पालन-पोषण कर रहे 49-वर्षीय अभिनेता ब्रैट पिट का कहना है वह अपने जीवन में इससे ज्यादा खुश पहले कभी नहीं रहे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट ने अपने दोस्तों से कहा है कि उनकी मंगेतर अभिनेत्री एंजेलिना जोली उनके जीवन को संपूर्ण बनाती है।

'कॉन्टैक्ट म्यूजिक' की खबर के मुताबिक, अभिनेत्री जोली के साथ मिलकर अपने छह बच्चों मैडॉक्स, पैक्स, जहारा, शिलोह और जुड़वा बच्चे नौक्स एवं विवेन का पालन-पोषण कर रहे फिल्म 'ट्राय' के इस 49-वर्षीय अभिनेता का कहना है वह अपने जीवन में इससे ज्यादा खुश पहले कभी नहीं रहे।

एक सूत्र ने कहा, ब्रैड और एंजी को एक-दूसरे में अपने जीवन की तृप्ति मिल गई है। एंजी, ब्रैड को करियर में बेहतरीन काम करने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने अपने दोस्तों के सामने कबूला है कि उन्हें अपना जीवन पहले कभी इतना संपूर्ण नहीं लगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एजेंलीना जोली, ब्रैड पिट, Angelina Jolie, Brad Pitt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com