
पिछले साल फरवरी में हुई थी बॉबी और रमणीक की शादी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पति के खिलाफ बॉबी डार्लिंग ने दर्ज कराया घरेलू हिंसा का केस
रमणीक शर्मा पर बॉबी ने लगाया अप्राकृतिक यौन संबंध बनने का आरोप
2015 में सेक्स चेंज कराने के बाद 2016 में हुई थी बॉबी की शादी
यह भी पढ़ें: ‘संस्कारी’ पहलाज निहलानी का यू-टर्न, जोड़ा ‘जूली-2’ से नाता
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट में बॉबी ने बताया, "शराब के नशे में रमणीक मेरे साथ मार-पीट करता था. उसे शक है कि मेरा संबंध दूसरे पुरुषों के साथ है. उसने मेरी प्रोपर्टी और पैसों पर कब्जा कर लिया है. बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड के जरिए वह मुझपर नजर रखता था. मैं किससे बात करती थी, कहां जाती थी, सबकी खबर उसे थी."
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन पर कंगना रनोट के आरोप, सुजैन खान ने दिया करारा जवाब!
रमणीक के साथ अपने बिगड़ते रिश्ते के बारे में बॉबी ने बताया, "मैंने बहुत घरेलू हिंसा का सामना किया है. मेरे बाएं हाथ में अब भी चोट है. जब वह मुझे बेरहमी से मारता था तो मैं बच्चों की तरह रोती थी. कई बार कपड़ों में ही पेशाब कर देती थी."
यह भी पढ़ें: इग्नोर करने पर भी जोर देता रहा फैन, सलमान खान ने छिना फोन और...
बॉबी ने बताया कि जब रमणीक अपना मोबाइल ठीक कराने बाहर गए तक वह घर से भाग गईं. सामान पैक कर वह भोपाल एयरपोर्ट पहुंचीं. लेकिन उन्हें डर था कि कहीं रमणीक यहां आ न जाएं तो एयरपोर्ट की बाथरूम में उन्होंने आठ घंटे गुजारे, साथ ही मोबाइल फोन बंद रखा. भोपाल से भागने के बाद बॉबी ने एफआईआर दिल्ली में दर्ज की है.
VIDEO: औरत के सम्मान में कंगना रनोट ने कही ये बात... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं