विज्ञापन
This Article is From May 11, 2016

फिल्म 'उड़ता पंजाब' का गाना 'इक कुड़ी' आज होगा लॉन्च

फिल्म 'उड़ता पंजाब' का गाना 'इक कुड़ी' आज होगा लॉन्च
मुंबई: लॉरी के ऊपर लंबे बालों और गंजी कम स्लीवलेस सलवार पहने टॉमी सिंह का बोल्ड गाना 'चित्ता वे' अभी लोगों के जुबां से उतरा ही नहीं था कि फिल्म का दूसरा गाना लॉन्च होने जा रहा है।

'उड़ता पंजाब' का दूसरा गाना 'इक कुड़ी' बुधवार शाम को रिलीज होगा और इस मौके पर आलिया खुद मौजूद होंगी। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए दलजीत दोशांझ अपनी मौजूदगी दर्ज करांएगे।

'इक कुड़ी' गाने को आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है। गाने को आवाज दलजीत दोशांझ ने ही दी है। बॉलीवुड फिल्म में दलजीत का यह पहला गाना है।

फिल्म में आलिया बिहारी मजदूर का किरदार निभा रही हैं। आलिया का किरदार काफी बोल्ड है और उसके हिसाब से आलिया ने काफी मेहनत भी है।

इस पंजाबी रॉक मूवी में शाहिद के साथ करीना कपूर, आलिया भट्ट, दलजीत दोशांझ हैं। फिल्म 17 जून को रिलीज हो रही है। जिसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टॉमी सिंह, चित्ता वे, गाना लॉन्च, इक कुड़ी, दलजीत दोशांझ, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, Alia Bhatt, Udta Punjab, Film, Daljeet Doshanjh, Chitta Ve, Ek Kudi, Shahid Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com