राहुल गांधी ने ED से मांगा एक दिन का ब्रेक, शुक्रवार को फिर बुलाया गया, तीन दिनों में हुई 30 घंटों की पूछताछ; 10 बातें

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का हल्लाबोल जारी है. कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर दरवाज़े तोड़े और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

राहुल गांधी से ED लगभग 30 घंटे की पूछताछ कर चुकी है...

नई दिल्ली:

नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने राहुल गांधी से बुधवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. इसके बाद राहुल ने ईडी से एक दिन का ब्रेक मांगा है, अब शुक्रवार को फिर वह ईडी के सामने पेश होंगे. अब तक राहुल गांधी से 30 घंटे की पूछताछ हो चुकी है.

  1. नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने राहुल गांधी से इन कैमरा पूछताछ की है ताकि सारे जवाब कैमरे में रिकॉर्ड किए जाएं. सूत्रों की मानें तो अभी भी राहुल गांधी से काफी पूछताछ की जानी है. बुधवार को उनसे यंग इंडिया में हिस्सेदारी से जुड़े दस्तावेज के आधार पर सवाल पूछे गए. राहुल से करीब 35 सवाल पूछे गए जो हिस्सेदारी, बैंक अकाउंट डिटेल्स, बैलेंस शीट और 1 करोड़ लोन से जुड़े थे.
  2. राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का हल्लाबोल जारी है. कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर दरवाज़े तोड़े और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जो 75 साल में नहीं हुआ, वो काम मोदी सरकार की पिट्ठू पुलिस ने बीजेपी के इशारे पर किया.
  3. सुरजेवाला के मुताबिक- किस हैसियत से दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय के अंदर हमला बोला? कैसे वो दरवाज़ा तोड़कर अंदर आकर कार्यकर्ताओं-नेताओं को पीट सकते हैं? इसका जवाब और हिसाब दोनों मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस को देना पड़ेगा. वहीं दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है.कांग्रेस ने इस मुद्दे पर दिल्ली के तुगलक रोड थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.कांग्रेस ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस कार्रवाई करेगी. इस बीच अब से कुछ देर बाद यानी साढ़े नौ बजे बजे दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस संसदीय दल के दफ़्तर में अहम बैठक होने जा रही है, जबकि लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस के सांसद स्पीकर ओम बिड़ला से मिलेंगे. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर कहा कि हम अहिंसक ज़रूर हैं, लेकिन इसका जवाब देंगे
  4. वहीं, ईडी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस सांसद ने बृहस्पतिवार के लिए छूट मांगी जिसकी अनुमति दे दी गई.
  5. अधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी की भूमिका और उनका विस्तृत बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि वह ‘यंग इंडियन' में बड़े अंशधारक हैं तथा एजेएल और नेशनल हेराल्ड के मामलों में महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं।माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता से कोलकाता की एक कंपनी से लिए गए एक करोड़ रुपये के कर्ज और इसके आधार के बारे में पूछा गया है. यह कर्ज कथित तौर पर फरवरी, 2011 में लिया गया था. सूत्रों ने संकेत दिया है कि ‘यंग इंडियन' की 2011 में स्थापना से लेकर अब तक की चीजों के बारे में सवाल किया गया है. इसी मामले में ईडी पहले कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं पवन कुमार बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ कर चुकी है.
  6. इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए कहा है. सोनिया गांधी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्वस्थ हैं और फिलहाल सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं.
  7. Advertisement
  8. अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि ‘यंग इंडियन' और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड' (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके. ‘यंग इंडियन' के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं. 
  9. कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है. (इनपुट्स भाषा से भी)
  10. Advertisement
Topics mentioned in this article