शनि जयंती को बन रहे शोभना योग का लाभ तुला राशि (libra zodiac) वालों को मिलने वाला है.
Shani jayanti 2023 : शनि देव किसी पर प्रसन्न हो जाते हैं तो उसका जीवन बना देते हैं. ऐसें में इस बार शनि जयंती को यानी 19 मई को 30 साल बाद शोभना योग (shobhana yog) बन रहा है जो कि कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा. इस दौरान शनि देव स्वराशि कुंभ (kumbh) में विराजमान रहेंगे जो कि एक अच्छा संकेत है. ऐसे में चलिए जान लेते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें शोभना योग का लाभ मिलने वाला है.
शोभना योग का लाभ किन राशियों को होगा
- शनि जयंती को बन रहे शोभना योग का लाभ तुला राशि (libra zodiac) वालों को मिलने वाला है. इस राशि में शनि देव हमेशा उच्च स्थान पर विराजमन रहते हैं. इस दौरान तुला राशि को सफलता, पैसा, सुख समृद्धि मिलेगी.
- कु्ंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं ऐसे में इस राशि को धन, यश मिलेगा. इस लिहाज से शनि जयंती बहुत लाभकारी होने वाली है इन जातकों के लिए. इन लोगों को जीवन में मान सम्मान बहुत प्राप्त होता है.
- मकर राशि के स्वामी हैं शनि. ऐसे में उनके ऊपर शनि देव की कृपा बनी रहेगी. इससे शनि की साढ़े साती और ढैय्या का असर भी कम होगा. इस राशि के लोगों की तर्क शक्ति बहुत मजबूत होती है. इन लोगों को कभी भी धन दौलत की कमी नहीं होती है.
शनि जयंती को ये उपाय भी कर लीजिए
- आपको बता दें कि शनि जयंती अमावस्या (amavsya 2023) को पड़ रही है, ऐसे में दान पुण्य करना बहुत फलदायी माना जाता है. आप इस दिन शनि मंत्र का जाप करते हुए शनि देव का स्मरण करें. ऐसा करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं. शनि जयंती को काली चीजों का दान करना अच्छा माना जाता है. इस दिन काले कपड़े, जामुन, काली उड़द, काले जूते, तिल, लोहा और तेल का दान करते समय ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें. इससे शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं