विज्ञापन

Navratri Wishes: नवरात्रि के नौ दिनों में भेजें मां दुर्गा के ये शुभकामना संदेश, मिलेगी माता रानी की कृपा

Navratri Wishes 2025: मां दुर्गा के नौ रूपों की नवरात्रि में पूरे मनोभाव से पूजा की जाती है. नवरात्रि के दिनों में भक्त माता रानी की उपासना में लीन रहते हैं. ऐसे में यहां दिए भक्तिमय संदेश सभी को भेजकर कहें जय माता दी. 

Navratri Wishes: नवरात्रि के नौ दिनों में भेजें मां दुर्गा के ये शुभकामना संदेश, मिलेगी माता रानी की कृपा
Happy Navratri 2025: नवरात्रि पर मां दुर्गा के इन संदेशों को भेजकर दें सभी को शुभकामनाएं. 

Navratri 2025: माता रानी को समर्पित नवरात्रि के दिन शुरू हो चुके हैं. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इन नौ दिनों में भक्त माता रानी के लिए व्रत रखकर मां की पूजा में लीन रहते हैं. चैत्र माह की नवरात्रि इस साल 30 मार्च से शुरू हो चुकी है और 6 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में मंदिरों और घरों में हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा संपन्न की जा रही है. नवरात्रि के इन पावन दिनों में नवरात्रि के शुभकामना संदेश (Happy Navratri Messages) आप भी सभी को भेज सकते हैं. ये मैसेजेस या शुभकामना संदेश पढ़कर मन भक्तिमय हो जाएगा. 

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा पर इस तरह चढ़ाएं लौंग, दुखों को हर लेंगी माता रानी

नवरात्रि के शुभकामना संदेश | Navratri Wishes in Hindi 

मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते हैं, शरण में लिए जाते हैं. 
जय माता दी! 

नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना
नवरात्र के पावन पर्व पर पूरी हो हर मनोकामना.
जय माता दी! 

मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन.
जय माता दी! 

Latest and Breaking News on NDTV

हे मां भगवती भटक जाऊं कभी,
सही राह से तो मुझे सही रास्ता दिखा देना,
इस दुनिया में मेरे जो भी हैं बिगड़े काम बना देना.
जय माता दी! 

मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना.
जय माता दी! 

मां करती सबका उद्धार हैं
मां करती सबकी बेड़ा पार हैं,
मां सबके कष्टों को हरती हैं,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती हैं.

जय माता दी! 

Latest and Breaking News on NDTV

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है, रोतों को हंसी मिलती है.
जय माता दी! 

सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामनाओं के साथ
नवरात्रि के हर दिन मां का आशीर्वाद बना रहे.
जय माता दी! 

मां तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो कभी हम फूल चढ़ाते हैं
और झोलियां भर-भर के तेरे दर से आते हैं.
जय माता दी! 

 लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार.
जय माता दी! 

Latest and Breaking News on NDTV

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
जय माता दी! 

या देवी सर्वभू‍तेषु मां ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
जय माता दी! 

सारी दुनिया है जिनकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम सभी हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल!
जय माता दी! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: