एस्ट्रो एक्सपर्ट से जानिए किन 4 कामों के करने से तिजोरी कभी नहीं होती खाली, देवी लक्ष्मी का बना रहता है आशीर्वाद

Money tips : आज हम आपको यहां पर एस्ट्रो एक्सपर्ट आशीष धींगरा द्वारा अपने इंस्टाग्राम पेज सक्षम एस्ट्रो विजन पर साझा किए गए मनी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दक्षिण दिशा में आप रोज शाम को Kapoor में लौंग डालकर जलाते हैं तो इससे देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.

Vastu expert tips for money : कुछ लोग का कहना होता है कि उनकी कमाई अच्छी है लेकिन पैसे टिकते नहीं हैं सेविंग नहीं हो पाती है. जिसके कारण पैसे की तंगी बनी रहती है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर एस्ट्रो एक्सपर्ट आशीष धींगरा (Aashish Dhingraa) द्वारा अपने इंस्टाग्राम पेज सक्षम एस्ट्रो विजन (saksham_astro_vision) पर साझा किए गए मनी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आशीष ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है चारों दिशाओं में कुछ वास्तु बदलाव करने के बारे में जिससे घर की तिजोरी पैसों से भरी रहेगी, तो आइए जानते हैं.

मनी वास्तु टिप्स | vastu tips for money saving

  • आपका पैसा टिके इसके लिए चारों दिशाओं को एक्टिव करना होगा. तो सबसे पहले आपको उत्तर दिशा में नीले रंग के गमले में मनी प्लांट रखना है. मनी प्लांट बहुत अच्छा माना जाता है घर के वास्तु के लिए. इससे पैसे की परेशानी नहीं होती है. वहीं, पूरब दिशा में आपको बैंबू स्टिक वाली विंड चैम लटकाना है. या तो आप इस दिशा में कोई ग्रोविंग प्लांट लगा देते हैं तो वो भी इस दिशा को एक्टिव रखने में और आपकी घर की वाइब को पॉजिटिव रखने में मदद करेगा. 

1 जुलाई से बन रहा शनि और मंगल का समसप्तक योग, जीवन पर पड़ सकता है इसका गहरा असर 

  • इसके अलावा आप दक्षिण दिशा में आप रोज शाम को कपूर में लौंग डालकर जलाते हैं तो इससे देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी. आप यह नुस्खा पूरब दिशा में भी कर सकते हैं. अंत में आप पश्चिम दिशा में गुल्लक या फिर पैसों से भरा बाउल रखते हैं तो इससे पैसे की सेविंग होगी. आपको नए अवसर भी प्राप्त होंगे. तो आज ही आप ये सारे उपाय कर डालिए. फिर देखिए कैसे देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन


 

Featured Video Of The Day
Supreme Court ने Freebies पर दी सख्त टिप्पणी, राजनीतिक दलों पर निशाना
Topics mentioned in this article