Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज पर इस बार तीन शुभ योग का संयोग, पति की दीर्घायु के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत

Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज नाग पंचमी से दो दिन पहले मनाई जाती है. इस दिन दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और माता पार्वती के साथ गणेश जी और भगवान शिव की पूजा करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Hariyali Teej : आज है हरियाली तीज, इस तरह से करें पूजा.

जोधपुर : इन बार भाद्रपद शुक्ल तृतीया को मनाई जाने वाली हरियाली तीज तीन शुभ संयोग के साथ 19 अगस्त को मनाई जाएगी इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं और भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा करती हैं कुछ स्थानों पर कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर पाने के लिए भी तीज का व्रत करती हैं हरियाली तीज पर महिलाएं अपनी सखियों के साथ मिलकर पेड़ पर झूला डालती है और सावन के लोकगीत गाकर इस त्योहार की खुशियां मनाती हैं राजस्थान में विशेषकर जयपुर और जोधपुर में इसे बड़े स्तर पर मनाया जाता है जहां महिलाएं लहरिया परिधान में सज धज कर भगवान शिव की पूजा करती है.

19 अगस्त को 4 ग्रहों के शुभ संयोग के बीच मनाई जाएगी हरियाली तीज

जोधपुर के पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ.अनीष व्यास ने बताया कि इस बार हरियाली तीज पर सुबह से लेकर रात 09.19 तक सिद्ध योग रहेगा इसके बाद साध्य योग बनेगा जो अगले दिन सुबह तक रहेगा वहीं रवि योग देर रात 1.47 मिनट से शुरू होगा और अगले दिन 20 अगस्त को सुबह 5.53 पर खत्म होगा इसके अलावा इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है, जो सुबह से लेकर देर रात 01.47 तक है इस दिन हरे रंग का विशेष महत्व होता है इसलिए इस दिन हरी साड़ी के साथ हरी चूडियां भी पहनने का प्रचलन है हरियाली तीज का व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है इस पर्व को नाग पंचमी से दो तिथि पूर्व मनाया जाता है हरियाली तीज के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और माता पार्वती के साथ गणेश जी और भगवान शिव की पूजा करती हैं.

आज मनाई जाएगी हरियाली तीज, पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं करेंगी कामना, इतने बजे से शुरू होगा उपवास

ज्योतिषाचार्य डॉ अनीष व्यास ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त को रात 8.01 मिनट से शुरू हो रही है और 19 अगस्त को रात 10.19 मिनट पर समाप्त होगी जिससे हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाई जाएगी हरियाली तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

Advertisement
हरियाली तीज पर है शुभ योग

कुंडली विश्लेषक डॉ अनीष व्यास ने बताया कि हरियाली तीज पर तीन शुभ योग सिद्ध योग, बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग का संयोग बन रहा है इस दिन कन्या राशि में चंद्रमा, मंगल और शुक्र की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण होगा जो व्रती को धन और करियर में लाभ पहुंचाएगा वहीं सिंह राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा इस दिन बनने वाला सिद्ध योग से व्रती की पूजा, मंत्र आदि सिद्ध होंगे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरियाली तीज की पूजा के लिए 3 शुभ मुहूर्त के योग बन रहे हैं। इस दिन सुबह 07.30 मिनट से 09.08 मिनट तक पूजा कर सकते हैं इसके बाद आप दोपहर 12.25 मिनट से शाम 05.19 मिनट कर शुभ मुहूर्त में पूजा कर सकते हैं.

Advertisement
हरियाली तीज पर शहर के बाजारों में रहती है रौनक

हरियाली तीज के अवसर पर जोधपुर के भीतरी शहर में हर वर्ष देर शाम से रौनक लगी रहती है जोधपुर में हरियाली तीज बड़े धूम-धाम से मनाई जाती है यहां महिलाएं तीज के अवसर पर लहरिया पोशाक पहनती हैं और तीज माता की पूजा करती हैं जोधपुर के बाजारों में हरियाली तीज के कपड़ों के साथ साथ ही तीज से संबंधित घेवर मिठाई,मेहंदी व लहरिया की अधिक डिमांड रहती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बावजूद Red Sea Route फिर से क्यों नहीं हो रहा है शुरू?
Topics mentioned in this article