सावन के पहले सोमवार सभी को भेजिए ये Sawan Wishes, इन शुभकामना संदेशों को पढ़ भक्ति से भर जाएगा दिल

Sawan Somwar: सावन सोमवार के शुभ अवसर पर आप भी अपने परिवार, दोस्तों और परिचितों को शुभकामना संदेश भेजकर सावन की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 23 mins

S

Sawan Sowar 2023: सावन के महीने की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस साल एक नहीं बल्कि 2 महीनों का सावन पड़ रहा है. वहीं, 10 जुलाई के दिन सावन का पहला सोमवार पड़ रहा है. सावन में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है और सोमवार के दिन शिव पूजन का महत्व और भी बढ़ जाता है. कहते हैं जो भक्त सावन सोमवार के दिन व्रत रखते हैं व शिव पूजा करते हैं उनपर भोलेनाथ की विशेष कृपादृष्टि पड़ती है. इस शुभ अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, परिचितों और रिश्तेदारों को सावन सोमवार के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 

सावन के पहले सोमवार पर लग रहा है पंचक का साया, जानिए किस तरह किया जा सकता है भोलेनाथ का पूजन

सावन सोमवार के शुभकामना संदेश हिंदी में | Sawan Somwar Wishes In Hindi 

सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं 
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं. 
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement

कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं. 
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement

आप पर शिव की बनी रहे छाया
भोले बाबा पलट देंगे किस्मत की काया
आपकी जिंदगी में मिले आपको वो सब जो भी आपने है चाहा. 
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

करता करे न कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोई. 
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

सावन में मंदिर सजने लगता है,
शिव का डमरू बजने लगता है,
हर हृदय शिव-शिव कहने लगता है
भक्ति का अलख जगने लगता है. 

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं! 

खुद को कमजोर मत समझ तू भी अंश शक्ति का है,
सावन का महीना तो बाबा भोलेनाथ की भक्ति का है. 

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं! 

जिसने अपने लालच को छोड़ दिया है,
उसने भगवान शिव से नाता जोड़ लिया है. 
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं! 

भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है. 

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?

Topics mentioned in this article