Eid al-Adha: 12 अगस्त को पूरे देश में ईद-उल-अजहा (Eid Ul Adha) यानी बकरीद (Bakrid) या बकरा ईद (Bakra Eid) मनाई जाएगी. रमज़ान (Ramadan) के पाक महीने के खत्म होने के 70 दिनों बाद ये ईद मनाई जाती है. इस्लाम में बकरीद कुर्बानी का पर्व माना जाता है. इस दिन बकरे की कुर्बानी देने दी जाती है. लोग हजरत इब्राहिम की कुर्बानी को याद कर एक-दूसरे को ईद की बधाई (Eid Mubarak) देते हैं. इस दिन दावतों के साथ-साथ एक-दूसरे को मैसेज के जरिए ईद की मुबारकबाद (Eid Mubarak) दी जाती है.
12 अगस्त को है बकरीद, जानिए इस दिन क्यों दी जाती है बकरे की कुर्बानी?
आज खु़दा की हम पर हो मेहरबानी, कर दे माफ़ हम लोगों की सारे नाफरमानी,
ईद के दिन आज आओ मिलकर करे यही वादा, खु़दा की ही राहों में हम चलेंगे सदा !!
बकरीद मुबारक़ !!!
Eid al-Adha: ईद का चांद तुम ने देख लिया, चांद की ईद हो गई होगी...पढ़िए Eid की मशहूर शायरी
दिल की गहराइयों से निकली हुई इस दुआ के साथ,
खु़दा आपकी और आपके सब चाहने वालों की जिदंगी को,
खुशियों, रहमतों और कामयाबी से भर दे !!
बकरीद मुबारक़ !!
सुनहरी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आप को,
ये नई सुबह कल रात के बाद !!
Happy BAKRID !!!
आया है आज का दिन ये मुबारक,
सजी है रौनकों की महफ़िल हर तरफ,
ईद है उस ख़ुदा का नायाब तोहफा !!
आप सबको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक़ !!!
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें,
जैसे चांद का काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते रहना !!
बकरीद मुबारक़ हो !!!
सूरज की किरणें,
तारों की बहार,
चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
उसी तरह मुबारक़ हो,
आपको ईद का त्योहार !!
बकरीद मुबारक़ !!!
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है खु़दा का एक नायाब तोहफा,
इसलिए कहते हैं सब बकरीद मुबारक़ !!!
इससे पहले कि बकरीद की शाम हो जाए,
मेरे SMS औरों की तरह आम हो जाए,
इससे पहले कि नेटवर्क जाम हो जाए,
बकरीद Wish करना आम हो जाए,
आपको मेरी तरफ से बकरीद मुबारक़ !!!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं