विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 12, 2019

Eid Ul Adha 2019: बकरीद के मौके पर इन मैसेजेस से कहें ईद मुबारक

Eid Mubarak: रमज़ान के पाक महीने के खत्म होने के 70 दिनों बाद ये ईद मनाई जाती है. इस्लाम में बकरीद कुर्बानी का पर्व माना जाता है. इस दिन बकरे की कुर्बानी देने दी जाती है.

Read Time: 3 mins
Eid Ul Adha 2019: बकरीद के मौके पर इन मैसेजेस से कहें ईद मुबारक
Eid Mubarak Images messages: ईद के मैसेजेस
नई दिल्ली:

Eid al-Adha: 12 अगस्त को पूरे देश में ईद-उल-अजहा (Eid Ul Adha) यानी बकरीद (Bakrid) या बकरा ईद (Bakra Eid) मनाई जाएगी. रमज़ान (Ramadan) के पाक महीने के खत्म होने के 70 दिनों बाद ये ईद मनाई जाती है. इस्लाम में बकरीद कुर्बानी का पर्व माना जाता है. इस दिन बकरे की कुर्बानी देने दी जाती है. लोग हजरत इब्राहिम की कुर्बानी को याद कर एक-दूसरे को ईद की बधाई (Eid Mubarak) देते हैं. इस दिन दावतों के साथ-साथ एक-दूसरे को मैसेज के जरिए ईद की मुबारकबाद (Eid Mubarak) दी जाती है.

12 अगस्‍त को है बकरीद, जानिए इस दिन क्‍यों दी जाती है बकरे की कुर्बानी?


आज खु़दा की हम पर हो मेहरबानी, कर दे माफ़ हम लोगों की सारे नाफरमानी,
ईद के दिन आज आओ मिलकर करे यही वादा, खु़दा की ही राहों में हम चलेंगे सदा !! 
बकरीद मुबारक़ !!!

Eid al-Adha: ईद का चांद तुम ने देख लिया, चांद की ईद हो गई होगी...पढ़िए Eid की मशहूर शायरी

rqbhbf6g

दिल की गहराइयों से निकली हुई इस दुआ के साथ,
खु़दा आपकी और आपके सब चाहने वालों की जिदंगी को, 
खुशियों, रहमतों और कामयाबी से भर दे !!
बकरीद मुबारक़ !!

7kc4tlvg


सुनहरी धुप बरसात के बाद, 
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद, 
उसी तरह हो मुबारक आप को, 
ये नई सुबह कल रात के बाद !! 
Happy BAKRID !!!

9s8rtgfg

आया है आज का दिन ये मुबारक,
सजी है रौनकों की महफ़िल हर तरफ,
ईद है उस ख़ुदा का नायाब तोहफा !!
आप सबको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक़ !!!

k4n3bc8g


आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें,
जैसे चांद का काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते रहना !!
बकरीद मुबारक़ हो !!!

d75oblg8


सूरज की किरणें,
तारों की बहार,
चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
उसी तरह मुबारक़ हो,
आपको ईद का त्‍योहार !!
बकरीद मुबारक़ !!!

7e38fcc


 

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां, 
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां, 
ईद है खु़दा का एक नायाब तोहफा, 
इसलिए कहते हैं सब बकरीद मुबारक़ !!!

rqurc89g

इससे पहले कि बकरीद की शाम हो जाए, 
मेरे SMS औरों की तरह आम हो जाए, 
इससे पहले कि नेटवर्क जाम हो जाए, 
बकरीद Wish करना  आम हो जाए, 
आपको मेरी तरफ से बकरीद मुबारक़ !!!

kaqu56qo

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भोले की भक्ति में सावन की मासिक शिवरात्रि का है बहुत महत्व, जानिए जुलाई या अगस्त कब रखा जाएगा यह व्रत
Eid Ul Adha 2019: बकरीद के मौके पर इन मैसेजेस से कहें ईद मुबारक
Ganga Dussehra 2024: कब है गंगा दशहरा, जानिए तिथि, पूजा विधि और महत्व
Next Article
Ganga Dussehra 2024: कब है गंगा दशहरा, जानिए तिथि, पूजा विधि और महत्व
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;