रुद्राक्ष धारण करने से मन रहता है शांत और नकारात्मता हो जाती है दूर

मान्यता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के अश्रु से हुई है. ज्योतिष शास्त्र में रुद्राक्ष पहनने के कई फायदे बताए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुद्राक्ष धारण करने से कई लाभ होते हैं. इससे मन हमेशा शांत रहता है और एकाग्रता में वृद्धि होती है.

Wearing Rudraksha: सावन माह भगवान शिव (Lord Shiva ) को समर्पित है और रुद्राक्ष (Rudraksha) का सीधा संबंध बाबा भोलेनाथ से माना जाता है. मान्यता है कि रुद्राक्ष भगवान शिव के अश्रु से उत्पन्न हुए हैं. रुद्राक्ष पहनने के ज्योतिष शास्त्र में कई लाभ बताए गए हैं. रुद्राक्ष पहनने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है. रुद्राक्ष पहनते समय ऊं नम: शिवाय  मंत्र का जाप करना चाहिए. आइए जानते हैं रुद्राक्ष पहनने के नियम और इससे होने वाले लाभ (Bnefits of wearing Rudraksha )…….

कल है सावन का दूसरा सोमवार, यह योग है पूजा का अति उत्तम, इस समय करें शिव भगवान का रुद्राभिषेक

रुद्राक्ष धारण करते समय रखना चाहिए कुछ बातों का ध्यान

रुद्राक्ष को भगवान शिव का आंसु माना जाता है और ये बेहद पवित्र होते हैं. रुद्राक्ष को धारण करते समय कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. रुद्राक्ष को कभी भी अशुद्ध हाथों से स्पर्श नहीं करन चाहिए. इसे हमेशा ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए धारण करना चाहिए. रुद्राक्ष को हमेशा विषम संख्या में धारण करना चाहिए लेकिन रुद्राक्ष की माला कभी भी 27 से कम की नहीं बनवानी चाहिए. इससे शिवदोष लगने का खतरा होता है. मांसाहार करने वालों को रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए.

रुद्राक्ष धारण करने से लाभ

रुद्राक्ष धारण करने से कई लाभ होते हैं. इससे मन हमेशा शांत रहता है और एकाग्रता में वृद्धि होती है. रुद्राक्ष धारण करने से नकारात्मकता दूर होती है और शरीर, मन और आत्मा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. रुद्राक्ष धारण करने से ग्रहों के हानिकारक प्रभावों से भी मुक्ति मिलती है. इससे भाग्योदय संभव होता है और समस्याओं और संकटों से मुक्ति मिलती है.

इन्हें नहीं धारण करना चाहिए रुद्राक्ष

कुछ स्थिति मे रुद्राक्ष धारण करना वर्जित माना जाता है. गर्भवती महिला को बच्चे के जन्म के बाद सूतक काल समाप्त होने तक रुद्राक्ष उतार देना चाहिए. नवजात शिशु और उसकी मां के पास रुद्राक्ष धारण कर नहीं जाना चाहिए. मांसाहार करने वालों को रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए. इससे रुद्राक्ष अशुद्ध हो जाता है, जिसके कारण भविष्य में कष्ट उठाने पड़ते हैं. सोते समय रुद्राक्ष को उतार देना चाहिए. रुद्राक्ष की माला को तकिए के नीचे रखने बुरे सपने नहीं आते है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Maratha Vote किसके साथ? | Manoj Jarange | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article