अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मध्यस्थता में अजरबैजान और आर्मेनिया ने 35 साल पुराने संघर्ष को समाप्त किया_ समझौते में आर्मेनिया के जंगेजुर से अजरबैजान के नाखचीवान को जोड़ने वाले ट्रांजिट कॉरिडोर का निर्माण शामिल है. अजरबैजान और आर्मेनिया ने ट्रंप को शांति नोबेल पुरस्कार के लिए सिफारिश की है. तीन और देश सिफारिश कर चुके हैं.