Amavasya List 2024: इस साल कब-कब पड़ रही है अमावस्या, नोट कर लीजिए पूरी लिस्ट

Amavasya In 2024: हर महीने अमावस्या को पितृदेव के लिए स्नान और दान का प्रावधान है. इस दिन पितरों का तर्पण करना भी शुभ माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Amavasya Date 2024: पूरे साल की अमावस्या की लिस्ट देखें यहां.

Amavasya List 2024: सनातन धर्म में अमावस्या की तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. पितृदेव को अमावस्या की तिथि का स्वामी माना जाता है. माह की हर अमावस्या तिथि को पितृदेव के लिए स्नान और दान का प्रावधान है. माना जाता है कि इस दिन पितरों को याद कर स्नान और दान करने से पितर प्रसन्न और संतुष्ट होते हैं. यह है वर्ष 2024 में हर माह में अमावस्या की तिथि (Amavasya List 2024) और पूजा का शुभ मुहूर्त. 

Puja Tips: मान्यतानुसार पूजाघर में कभी नहीं रखनी चाहिए ये चीज़ें, नाराज हो जाते हैं देवी-देवता

वर्ष 2024 में हर माह में अमावस्या की तिथि | List Of All Amavasya In 2024

जनवरी

11 जनवरी को पौष अमावस्या है. अमावस्या तिथि 10 जनवरी को रात 8 बजकर 10 मिनट से 11 जनवरी को 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगी.

फरवरी

9 फरवरी को माघ अमावस्या है. अमावस्या तिथि 9 फरवरी को सुबह 8 बजकर 2 मिनट से 10 फरवरी को सुबह 4 बजकर 28 मिनट तक रहेगी.

मार्च

10 मार्च को फाल्गुन अमावस्या है. अमावस्या तिथि की शुरूआत 9 मार्च को शाम 6 बजकर 17 मिनट से होकर 10 मार्च को 2 बजकर 29 मिनट तक रहेगी.

अप्रैल

8 अप्रैल को चैत्र अमावस्या है. अमावस्या तिथि 8 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 8 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट पर हो जाएगा.

मई

8 मई को वैशाख अमावस्या मनाई जाएगी. इस अमावस्या की तिथि 7 मई को सुबह 11 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर 8 मई को सुबह 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगी.

Advertisement
जून

6 जून को ज्येष्ठ अमावस्या पड़ रही है. तिथि 5 जून को रात 7 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 6 जून को 6 बजकर 7 मिनट तक रहेगी.

जुलाई

5 जुलाई को आषाढ़ अमावस्या है. अमावस्या की तिथि 5 जुलाई को 4 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर 6 जुलाई को सुबह 26 मिनट तक रहेगी.

Advertisement
अगस्त

4 अगस्त को श्रावण अमावस्या पड़ रही है. अमावस्या तिथि 3 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर 4 अगस्त को शाम 4 बजकर 42 मिनट तक रहेगी.

सितंबर

2 सितंबर को भाद्रपद अमावस्या पड़ रही है. इस अमावस्या की तिथि 2 सितंबर को सुबह 5 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 3 सितंबर को सुबह 7 बजकर 24 मिनट तक रहेगी.

Advertisement
अक्टूबर

2 अक्टूबर को अश्विन अमावस्या है. अमावस्या तिथि 1 अक्टूबर को रात 9 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर 3 अक्टूबर को सुबह 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगी.

नवंबर

1 नवंबर को कार्तिक अमावस्या है. अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी.

Advertisement
दिसंबर

30 दिसंबर को पौष अमावस्या है. अमावस्या तिथि 30 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 1 मिनट से शुरू होकर 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजकर 56 मिनट तक समाप्त होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article