वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इन 5 पौधों को लगाना माना जाता है बेहद शुभ, बनी रहती है सुख-समृद्धि 

Vastu Plants For Home: ऐसे कई पौधे हैं जिन्हें घर में रखने की सलाह देता है वास्तु शास्त्र. कहते हैं इन्हें घर में रखने पर आती है खुशहाली. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Lucky Plants For Home: घर के लिए अच्छे माने जाते हैं कुछ पौधे. 

Vastu Shastra: घर में वातावरण को सकारात्मक बनाए रखने के लिए तो पौधे लगाए ही जाते हैं, साथ ही मान्यताओं के आधार पर भी पौधों का चुनाव होता है. ऐसे कई पौधे (Plants) हैं जिन्हें वास्तु शास्त्र घर में रखने की सलाह देता है. वास्तु के अनुसार इन पौधों से घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है और घर की सुख-समृद्धि बढ़ने में मदद मिलती है. आर्थिक दिक्कतों (Financial Problems) और सफलता के बीच आने वाली रुकावटों को दूर करने के लिए भी इन पौधों को वास्तु की सलाह मानते हुए लगाया जाता है.

मेथी के दाने बालों का झड़ना कर देंगे बंद, बस इस तरह करना होगा इन Fenugreek Seeds का इस्तेमाल 


वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ पौधे | Lucky Plants According To Vastu Shastra 

स्नेक प्लांट 


वास्तु के अनुसार घर में स्नेक प्लांट (Snake Plant) लगाना बेहद शुभ होता है. इस पौधे को लगाने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है और घर के सदस्यों की सेहत भी दुरुस्त रहती है. इसके अलावा यह पौधा घर की अशुद्धियों को दूर कर देता है और जहां लगा होता है वहां ताजगी बनाए रखता है. इस पौधे को कंप्यूटर टेबल के पास लगाना सबसे अच्छा मानते हैं. 

तुलसी का पौधा 


धार्मिक मान्यताओं में तुलसी के पौधे को अत्यधिक शुभ माना जाता है. तुलसी को माता भी कहते हैं और माना जाता है कि तुलसी का पौधा (Tulsi Plant)  लगाकर भलीभांति देखरेख करने पर भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनकी विशेष कृपा भी मिलती है. 

Advertisement
मनी प्लांट 


नाम से ही स्पष्ट है कि इस पौधे को घर में धन लाभ के लिए लगाया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण-पूर्वी दिशा में मनी प्लांट (Money Plant) लगाना बेहद शुभ होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिशा को भगवान गणेश की दिशा माना जाता है. इस चलते मनी प्लांट को घर की इस दिशा में रखने पर भाग्योदय के आसार माने जाते हैं. 

Advertisement
बांस का पौधा 


बांस का पौधा या कहें बैंबू प्लांट को गुड लक प्लांट (Good Luck Plant) भी कहते हैं. माना जाता है कि इस पौधे को घर में रखने पर खुशहाली आती है. इसके साथ ही, वास्तु में बांस के पौधे को घर की दक्षिण-पूर्वी दिशा में रखने की सलाह दी जाती है. यह पौधा घर में मान्यतानुसार सेहत, खुशी और समृद्धि में बढ़ोत्तरी करता है. 

Advertisement
एलोवेरा 


घर में एलोवेरा लगाने का मकसद इसे स्किन केयर, हेयर केयर और घरेलू नुस्खों में तरह-तरह से इस्तेमाल करना ही होता है, लेकिन वास्तु में इसे घर के लिए लकी प्लांट भी कहते हैं. वास्तु की मानें तो एलोवेरा का पौधा घर में उत्तर या पूर्व दिशा में रखा जाना चाहिए. इन दिशाओं में रखने से एलोवेरा नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देता है. 

Advertisement

अंडरआर्म्स से आती है बदबू और लोग बनाने लगते हैं आपसे दूरी, तो झट से आजमाकर देख लीजिए ये घरेलू नुस्खे 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Ayodhya बना अभेद्य किला, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, Ram Mandir हमले साजिश से जुड़े 10 बड़े UPDATES
Topics mentioned in this article