21 मई से 30 मई का दिन है खास, इस दौरान कर लीजिए ये उपाय, किस्मत बदलने वाली हैं Remedies !

इस दौरान कुछ खास उपाय कर लेते हैं, तो फिर आपको बड़े लाभ मिल सकते हैं, जिसके बारे में एस्ट्रोलॉजिस्ट ऋतु गुप्ता ने अपने इंस्टा एकाउंट पर एक वीडियो साझा करके बताए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
25 मई को आपको एक छोटी चम्मच हल्दी में गंगाजल मिलाकर पेस्ट बना लेना है.

Remedie for Important days of may : मई के महीने में कई महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार हैं- वट सावित्री, प्रदोष व्रत, शनि जयंती, बड़ा मंगल, मासिक शिवरात्रि, वट सावित्री व्रत, ज्येष्ठ अमावस्या, रंभा तीज और विनायक चतुर्थी. ये सारे पर्व 21 से 30 मई के बीच हैं. ऐसे में आप इस दौरान कुछ खास उपाय कर लेते हैं तो फिर आपको बड़े लाभ मिल सकते हैं, जिसके बारे में एस्ट्रोलॉजिस्ट ऋतु गुप्ता ने अपने इंस्टा एकाउंट पर एक वीडियो साझा करके बताए हैं.

हनुमान जी किसके अवतार थे, इनके कितने भाई थे, पत्नी कौन थीं.. ऐसी 10 रोचक बातें आइए जानते हैं...

Advertisement


ऋतु वीडियो में बताती हैं कि मई के महीने में ग्रह नक्षत्रों की स्थिति में बदलाव हुए हैं. ऐसे में आप कुछ ज्योतिषी उपाय कर लेते हैं तो फिर आपको जीवन में त्वरित परिवर्तन दिखेंगे,  ब्रह्मांड में ऊर्जा भी बदल रही है, यह आपके जीवन में संतुलन लाएगा और आपको सभी नकारात्मकता से बचाएगा, आपके जीवन में सफलता, धन, अवसर और प्रचुरता लाएगा. 

Advertisement

25 मई को आपको एक छोटी चम्मच हल्दी में गंगाजल मिलाकर पेस्ट बना लेना है. फिर इससे 7 टिके अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाना है. यह करने से आपकी नए अवसर मिलेंगे और पैसे का भी आगमन होगा. 

Advertisement

वहीं, 27 मई को थोड़ा सा नमक लेना है फिर इसे अपने घर के मुख्य दरवाजे के बाहर इसे फेक देना है, यह कहते हुए कि सारी निगेटिव आपके घर से दूर जा रही है और सकारात्मकता का प्रवेश होगा. 

Advertisement

  (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case के बाद Nitish Kumar निशाने पर लेकिन क्या Congress कर रही उनका बचाव?
Topics mentioned in this article