विज्ञापन
This Article is From May 23, 2025

21 मई से 30 मई का दिन है खास, इस दौरान कर लीजिए ये उपाय, किस्मत बदलने वाली हैं Remedies !

इस दौरान कुछ खास उपाय कर लेते हैं, तो फिर आपको बड़े लाभ मिल सकते हैं, जिसके बारे में एस्ट्रोलॉजिस्ट ऋतु गुप्ता ने अपने इंस्टा एकाउंट पर एक वीडियो साझा करके बताए हैं.

21 मई से 30 मई का दिन है खास, इस दौरान कर लीजिए ये उपाय, किस्मत बदलने वाली हैं Remedies !
25 मई को आपको एक छोटी चम्मच हल्दी में गंगाजल मिलाकर पेस्ट बना लेना है.

Remedie for Important days of may : मई के महीने में कई महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार हैं- वट सावित्री, प्रदोष व्रत, शनि जयंती, बड़ा मंगल, मासिक शिवरात्रि, वट सावित्री व्रत, ज्येष्ठ अमावस्या, रंभा तीज और विनायक चतुर्थी. ये सारे पर्व 21 से 30 मई के बीच हैं. ऐसे में आप इस दौरान कुछ खास उपाय कर लेते हैं तो फिर आपको बड़े लाभ मिल सकते हैं, जिसके बारे में एस्ट्रोलॉजिस्ट ऋतु गुप्ता ने अपने इंस्टा एकाउंट पर एक वीडियो साझा करके बताए हैं.

हनुमान जी किसके अवतार थे, इनके कितने भाई थे, पत्नी कौन थीं.. ऐसी 10 रोचक बातें आइए जानते हैं...


ऋतु वीडियो में बताती हैं कि मई के महीने में ग्रह नक्षत्रों की स्थिति में बदलाव हुए हैं. ऐसे में आप कुछ ज्योतिषी उपाय कर लेते हैं तो फिर आपको जीवन में त्वरित परिवर्तन दिखेंगे,  ब्रह्मांड में ऊर्जा भी बदल रही है, यह आपके जीवन में संतुलन लाएगा और आपको सभी नकारात्मकता से बचाएगा, आपके जीवन में सफलता, धन, अवसर और प्रचुरता लाएगा. 

25 मई को आपको एक छोटी चम्मच हल्दी में गंगाजल मिलाकर पेस्ट बना लेना है. फिर इससे 7 टिके अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाना है. यह करने से आपकी नए अवसर मिलेंगे और पैसे का भी आगमन होगा. 

वहीं, 27 मई को थोड़ा सा नमक लेना है फिर इसे अपने घर के मुख्य दरवाजे के बाहर इसे फेक देना है, यह कहते हुए कि सारी निगेटिव आपके घर से दूर जा रही है और सकारात्मकता का प्रवेश होगा. 

  (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com