
नई दिल्ली, 24 जुलाई : गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविदयालय (आईपीयू) के मेडिकल प्रोग्राम एमबीबीएस (MBBS), बीएचएमएस(BHMS), बीएएमएस (BAMS) व बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग में दाखिले के लिए 30 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. आपको बता दें कि नीट यूजी (NEET UG) का रैंक कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र, इत्यादि भी भरे हुए फॉर्म के साथ 30 जुलाई तक अपलोड किए जा सकते हैं.
वहीं, इन प्रोग्राम में दाखिले के लिए जिन उम्मीदवारों ने पचीस सौ रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा कर पंजीकरण कर रखा है वे इन प्रोग्राम के लिए भरे हुए फॉर्म में रीजन, कैटेगरी, रैंक इत्यादि से संबंधित संशोधन भी 30 जुलाई तक कर सकते हैं.
इसके जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर विजिट कर सकते हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं