
NEET 2025 Answer Key Updates: 4 मई को देश में मेडिकल की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा नीट यूजी का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा देश के 500 शहरों के पांच हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिन्हें नीट 2025 आंसर-की के जारी होने का बेसब्री से इंतजार है. ताजा अपडेट है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट आंसर-की जारी करेगा. नीट यूजी 2025 आंसर-की के मई के अंत तक जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
नीट यूजी रिजल्ट के 4 जून 2025 तक आने की संभावना है, ऐसे में प्रबल संभावना है कि नीट यूजी आंसर-की 2025 अगले हफ्ते तक अंत तक जारी कर दी जाए. नीट यूजी 2025 प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या nta.ac.in पर जारी होगी. नीट 2025 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल-एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा.
एनटीए सूचना बुलेटिन के अनुसार, एजेंसी नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की 2025, प्रश्न पत्र और उम्मीदवार की रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं को प्रकाशित करेगा. जारी होने के बाद उम्मीदवार अपनी प्रतिक्रियाओं की समीक्षा कर सकते हैं और प्रोविजनल आंसर-की को चुनौती भी दे सकते हैं. दिशा-निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को चुनौती दिए गए प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना होगा. आपत्ति विंडो सीमित अवधि के लिए खुली रहेगी, जिसकी घोषणा नीट वेबसाइट पर की जाएगी.
JEE Advanced 2025 रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट, संभावित Cut-off के साथ पिछले साल के रुझान पर एक नजर
नीट यूजी 2025 कटऑफ
आपत्ति समाधान के बाद जारी की गई फाइनल आंसर-की का उपयोग नीट यूजी 2025 के लिए आधिकारिक स्कोर और रैंक की गणना के लिए किया जाएगा. नीट यूजी रिजल्ट के 4 जून तक आने की संभावना है. विशेषज्ञों की राय में इस साल नीट यूजी का पेपर थोड़ा कठिन होने के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए कट-ऑफ पिछले साल की तुलना में 40 से 50 अंक कम रहने की उम्मीद है. संभावना है कि इस साल जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का कट-ऑफ 720 से 155, जनरल पीएच कैटेगरी का कटऑफ 154 से 135, एससी का 154 से 125, ओबीसी का 154 से 125, एसटी का 154 से 125, एससी, ओबीसी, पीएच का 135 से 125 और एसटी पीएच का 135 से 125 तक जाए.
Rajasthan Board कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट 2025 कब आएगा, RBSE बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट्स
22 लाख से अधिक उम्मीदवार
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन भारत में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबद्ध कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए किया जाता है. इस साल 22.7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं