विज्ञापन

West Bengal Board Result 2025: WBBSE वेस्ट बंगाल 10वीं का रिजल्ट कल सुबह 9.45 बजे

WB Madhyamik Result 2025: वेस्ट बंगाल 10वीं का रिजल्ट कल, 2 मई को सुबह 9.45 बजे घोषित किया जाएगा. डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा में पास होने के लिए एग्रीगेट 34 प्रतिशत अंक चाहिए.

West Bengal Board Result 2025: WBBSE वेस्ट बंगाल 10वीं का रिजल्ट कल सुबह 9.45 बजे
West Bengal Board 10th Result 2025: WBBSE वेस्ट बंगाल 10वीं का रिजल्ट कल सुबह 9.45 बजे
नई दिल्ली:

WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Date Out: बोर्ड रिजल्ट का सिलसिला जारी है और वेस्ट बंगाल बोर्ड रिजल्ट 2025 का भी काउंटडाउन शुरू हो गया है. वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) कल, 2 मई को वेस्ट बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. डब्ल्यूबीबीएसई माध्यमिक 10वीं का रिजल्ट कल सुबह जारी किया जाएगा. वेस्ट बंगाल बोर्ड ने खुद डब्ल्यूबीबीएसई माध्यमिक रिजल्ट 2025 की तारीख और समय का ऐलान किया है. लेटेस्ट अपडेट के अनुलार डब्ल्यूबीबीएसई द्वारा वेस्ट बंगाल 10वीं का रिजल्ट पहले सुबह 9 बजे रिजल्ट जारी किया जाना था, लेकिन बोर्ड ने 45 मिनट की देरी की पुष्टि की है और अब रिजल्ट सुबह 9:45 बजे घोषित किया जाएगा.

CG Board Results 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट मई में इस दिन हो सकता है घोषित, पढ़ें क्या है नया

वेस्ट बंगाल से 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in के माध्यम से अपने स्कोर देख सकते हैं. वेस्ट बंगाल 10वीं रिजल्ट 2025 की जांच के लिए छा6ों को लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर रोल नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. छात्र डब्ल्यूबी माध्यमिक रिजल्ट 2025 WBBSE की वेबसाइट के साथ एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से देख सकते हैं.

MP Board Result 2025 की डेट एंड टाइम पर लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब जारी होगा MPBSE कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

पास होने के लिए 34 प्रतिशत अंक जरूरी

वेस्ट बंगाल 10वीं का बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 34% अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू (पीपीआर) या पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटनी (पीपीएस) के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

10वीं में 86.31 प्रतिशत पास 

पिछले साल वेस्ट बंगाल 10वीं का रिजल्ट 2 मई को घोषित किए गए थे. उस वर्ष, 9,23,013 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, और कुल पास प्रतिशत 86.31% था. वहीं साल 2023 में रिजल्ट 19 मई को आए थे, जिसमें छह लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे और पास प्रतिशत 86.15% था. 

JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड रिजल्ट पर क्या है अपडेट, आखिर कब आएगा 10वीं, 12वीं के नतीजे

वेस्ट बंगाल 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How To Check WBBSE WB Madhyamik Result 2025 

  • WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर  “WBBSE Madhyamik Results 2025” लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • डब्ल्यूबी 10वीं रिजल्ट देखने के लिए “सबमिट” पर क्लिक करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए WBBSE 10वीं रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें. 

पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2025 को एसएमएस के माध्यम से कैसे देखें?

अक्सर ही रिजल्ट वाले दिन बोर्ड की वेबसाइट क्रैश कर जाती है, जिसके चलते छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट की जानकारी काफी देरी से मिलती है. ऐसे में छात्र एसएमएस के माध्यम से वेस्ट बंगाल 10वीं रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए छात्र को-

टाइप करें: WB 10 [रोल नंबर] और इसे 56070 या 56263 पर भेजना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: