
NTA UGC NET June 2025 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया बंद होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई कर लें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा. एप्लीकेशन की प्रक्रिया 8 मई रात 11.59 बजे बंद होने वाली है. आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2025 को शुरू हुई थी.
उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए करेक्शन विंडो 9 मई से 10 मई 2025 तक खुली रहेगी. यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा की संभावित तारीख 21 जून से 30 जून 2025 है.हालांकि तारीखों में बदलाव हो सकता है. अगर तारीखों में किसी भी तरह का कोई बदलाव होता है तो उसकी जानकारी एनटीए की ओर से दे दी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी - 1150 रुपये
ईडब्ल्यूएस व ओबीसी एनसीएल कैटेगरी - 600 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी - 325 रुपये
शैक्षणिक योग्यता
यजीसी नेट परीक्षा के लिए के लिए उम्मीदवारों के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के मामले में 50 परसेंट नंबर होने चाहिए.
UGC NET 2025: ऐसे करें यूजीसी नेट के लिए आवेदन
- इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और फिर फीस जमा करें.
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा.
- अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें-RSMSSB Patwari Exam: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होगा एग्जाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं