विज्ञापन

Telangana TS Inter Results 2025: तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट घोषित, 1st ईयर में 66.89 और 2nd ईयर में 71.37 प्रतिशत स्टूडेंट पास, Direct Link

TS Inter Result 2025: इस टीएस इंटर फर्स्ट ईयर (कक्षा 11वीं) और सेकेंड ईयर (कक्षा 12वीं) की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 73.8 प्रतिशत रहा, जबकि प्रथम वर्ष की परीक्षा में 57.83 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए.

Telangana TS Inter Results 2025: तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट घोषित, 1st ईयर में 66.89 और 2nd ईयर में 71.37 प्रतिशत स्टूडेंट पास, Direct Link
Telangana TS Inter Results 2025: तेलंगाना टीएस इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

TSBIE TS Inter 1st, 2nd Year Results 2025 Declared: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने आज, 22 अप्रैल को तेलंगाना टीएस इंटर फर्स्ट ईयर (कक्षा 11वीं) और सेकेंड ईयर (कक्षा 12वीं) का परिणाम घोषित कर दिया है. फर्स्ट ईयर में कुल पास प्रतिशत 66.89 रहा, जबकि सेकेंड ईयरमें 71.37 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जिन छात्रों ने टीएस इंटर की परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट से tgbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in से रिजल्ट देख सकते हैं. स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज से भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. टीएस रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए गए, जहां उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क भी मौजूद थे.

Telangana Board Class 11 Exam Results 2025

Telangana Board Class 12 Exam Results 2025

लड़कियों ने लड़कों से किया बेहतर प्रदर्शन

टीएस इंटर फर्स्ट ईयर (कक्षा 11वीं) और सेकेंड ईयर (कक्षा 12वीं) की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 73.8 प्रतिशत रहा, जबकि प्रथम वर्ष की परीक्षा में 57.83 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए. सेकंड ईयर में यह प्रतिशत लड़कियों के लिए 74.21 प्रतिशत और लड़कों के लिए 57.31 प्रतिशत रहा है. 

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे मई में, लेकिन तारीख तय नहीं, जाने लेटेस्ट अपडेट

ऑनलाइन डाउनलोड की गई मार्कशीट प्रोविजनल है. रिजल्ट की घोषणा के कुछ दिनों बाद छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों से उनकी मूल मार्कशीट की एक फिजिकल कॉपी मिलेगी. 

टीएस इंटर रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check TS Inter Result 2025

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर "TS Inter 1st Year Results 2025" or "TS Inter 2nd Year Results 2025"शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • विवरण सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और सेव करें.

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त, रिजल्ट डेट और टाइम पर लेटेस्ट अपडेट

9 लाख से अधिक स्टूडेंट 

इस साल, 9.96 लाख छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए. इसमें से 4.88 लाख प्रथम वर्ष और 5.08 लाख द्वितीय वर्ष के लिए उपस्थित हुए. टीएस इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं मार्च 2025 में राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: