
PSEB Punjab board 12th Result 2025: बोर्ड रिजल्ट जारी होने का सिलसिला जारी है. अब पंजाब बोर्ड के परिणाम घोषित होने वाले हैं. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSBE) कल 14 मई 2025 को पंजाब बोर्ड के परिणाम घोषित होने वाले हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इस आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. पंजाब बोर्ड का रिजल्ट दोपहर 3 बजे के बाद जारी किया जाएगा. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने की जरूरत होगी.
ऐसे मिलेगी मार्कशीट
पंजाब बोर्ड की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी. पहले 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके बाद 10वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे. स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अपने प्रोविजनल मार्कशीट वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं परमानेंट मार्कशीट स्टूडेंट्स स्कूल से प्राप्त कर पाएंगे. पंजाब बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी करेगा.
Punjab Board 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 ऐसे कर पाएंगे चेक
- पंजाब बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा.
- फिर होम पेज पर आपको 12वीं एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- आपको अपना रोल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Haryana Board 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड ने भी जारी किया 12वीं का रिजल्ट, अर्पण दीप ने किया टॉप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं