Pariksha Pe Charcha 2025: नए साल से देश में बोर्ड परीक्षाओं का सीजन शुरू हो रहा है. बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2025) का सीजन यानी तनाव का सीजन. इसी तनाव को कम करने के लिए हर साल केंद्र सरकार द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. 'परीक्षा पे चर्चा' के 8वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा, परीक्षा की सजीन यानी तनाम का सीजन, पीपीसी2025 के साथ परीक्षा के तनाव और डर को पीछे छोड़ने का समय आ गया है. तो फिर इंतजार किस बात का? पीएम मोदी के साथ अपने अंदर के एग्जाम वैरियर को इग्नाइट करें.
धर्मेंद्र प्रधान ने अपने पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री मोदी जी के मास्टर-क्लास का हिस्सा बनने के लिए उन्हें अपने सवाल भेजिए और ऑनलाइन गतिविधियों का हिस्सा बनिए। आप http://innovateindia1.mygov.in पर अपनी एंट्रीज सबमिट कर सकते हैं। अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2025. #ParikshaPeCharcha
UGC NET 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 1 जनवरी से परीक्षा शुरू, लेटेस्ट अपडेट
परीक्षा का season यानी तनाव का season! #PPC2025 के साथ परीक्षा के तनाव और डर को पीछे छोड़ने का समय आ गया है। तो फिर इंतजार किस बात का? पीएम @narendramodi सर के साथ अपने अंदर के #ExamWarrior को ignite करिए।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) December 17, 2024
प्रधानमंत्री मोदी जी के मास्टर-क्लास का हिस्सा बनने के लिए उन्हें अपने… pic.twitter.com/OMdY2mrnJl
'परीक्षा पे चर्चा' प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की एक बेहतरीन योजना है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देशभर के बच्चों से बोर्ड परीक्षा के तनाव को डर के बारे में न सिर्फ बातें करते हैं बल्कि उन्हें प्रेरक कहानियां सुनाकर उका हौसला भी बढ़ाते हैं. 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को संवाद करने का मौका मिलता है. हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस कार्यक्रम (PPC 2025) का आयोजन किया जाता है.
Pariksha Pe Charcha 2025: कहां करें रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा. इस कार्यक्रम में देश के तमाम राज्यों के तमाम बोर्ड के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक और माता-पिता पंजीकरण करा सकते हैं. पीपीसी के आठवें संस्करण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जनवरी 2024 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं