NIFT 2025 Application Last Date: एनआईएफटी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के लिए अप्लाई करने की आज अंतिम तारीख है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 6 जनवरी को एनआईएफटी 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा. ऐसे में जो छात्र एनआईएफटी 2025 प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT या nift.ac.in के माध्यम से एनआईएफटी 2025 एप्लिकेशन फॉर्म भरें. एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ओपन, ओबीसी और आर्थिक रूप से पिछले वर्ग के उम्मीदवारों को 3000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि के बाद भी उम्मीदवार एनआईएफटी 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 7 जनवरी से 9 जनवरी 2025 के बीच 5,000 रुपये का विलंब शुल्क देकर उम्मीदवार निफ्ट 2025 आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कर चुके उम्मीदवार 10 जनवरी से 12 जनवरी 2025 के बीच अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.
एनआईएफटी 2025 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा एनआईएफटी के अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों (रेगुलर, एएलईए, आर्टिसंस ) और पीएचडी प्रोग्रामों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है. देशभर में एनआईएफटी के 18 कैंपस है.
एनआईएफटी 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करें (How to Apply for the NIFT 2025 Entrance Exam)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
यहां बेसिक जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
इसके बाद श्रेणी के अनुसार शुल्क जमा करें.
अंत में सबिमट बटन पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
एनआईएफटी परीक्षा 2025 प्रारूप
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक एनआईएफटी परीक्षा ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी. एनआईएफटी में जनरल एबिलिटी टेस्ट सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगा, वहीं क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट का आयोजन पेन और पेपर बेस्ड मोड में आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा बाईलिंग्वल यानी हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं