विज्ञापन

NEET Cutoff 2025: नीट यूजी रिजल्ट अगले महीने, एक्सपेक्टेड कटऑफ और Percentile

NTA जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर NEET UG आंसर-की जारी करेगी. इसके बाद आपत्ति दर्ज करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा.

NEET Cutoff 2025: नीट यूजी रिजल्ट अगले महीने, एक्सपेक्टेड  कटऑफ और Percentile
नई दिल्ली:

NEET UG Result 2025: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा - स्नातक (NEET UG) 2025 की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर NEET UG आंसर-की जारी करेगी. इसके बाद आपत्ति दर्ज करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. इसके बाद एनटीए सभी कैटगरी के लिए NEET 2025 कट-ऑफ के साथ NEET UG परिणाम 2025 की घोषणा करेगी.

कटऑफ से चुन सकते हैं अपने मन पसंद कॉलेज

NEET UG 2025 कट-ऑफ मेडिकल प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए जरूरी है. जो बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) और अन्य मेडिकल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET UG 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य होने के लिए जरूरी है. NEET 2025 स्कोर स्वीकार करने वाले सभी मेडिकल कॉलेज MBBS सीटों के लिए कैटगरी वाइस NEET कट-ऑफ मार्क्स  का उपयोग करेंगे.

इसके अलावा, NEET एडमिशन कट-ऑफ 2025 की घोषणा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) और राज्य परिषदों द्वारा अलग-अलग की जाएगी, जिसमें 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों और 85 प्रतिशत राज्य कोटा सीटों के लिए शुरुआती और समापन रैंक शामिल होंगे. NEET UG 2025 का आयोजन 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था. परीक्षा विश्लेषण के अनुसार, उम्मीदवारों ने फिजिक्स सेक्शन को इस बार टफ माना और इस साल की NEET परीक्षा को कुल मिलाकर मीडियम लेवल रहा.

पिछले साल का कट ऑफ

कैटगरी- कैटगरी ऑफ परसेंटाइल- क्वालिफाइंग मार्क्स

जनरल- 50वां- 720-162
जनरल पीएच- 45वां- 161-144
एससी/एससी/ओबीसी-40वां-161-127
एससी/ओबीसी-पीएच-40वां-143-127
एसटी-पीएच- 40वां- 142-127

ये भी पढ़ें-NEET Answer Key 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए जानिए कब जारी होगी आंसर-की? रिजल्ट की डेट घोषित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: