
NCERT Launches New Textbooks: राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 और स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ-एसई) 2023 पर आधारित कक्षा 5 और 8 के लिए नई किताबें लॉन्च की हैं. एनसीईआरटी ने नई किताबों में युवा के मन में कल्पनाशीलता, रचनात्मकता और वैचारिक स्पष्टता को जगाने की कोशिश की है. NCERT ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है. लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार, एनसीईआरटी ने कक्षा 8 के लिए नई किताबें "क्यूरियोसिटी" और व्यावसायिक शिक्षा की पाठ्यपुस्तक "कौशल बोध" पर आधारित है.
𝐍𝐂𝐄𝐑𝐓 𝐥𝐚𝐮𝐧𝐜𝐡𝐞𝐬 𝐍𝐞𝐰 𝐓𝐞𝐱𝐭𝐛𝐨𝐨𝐤𝐬 𝐛𝐚𝐬𝐞𝐝 𝐨𝐧 𝐍𝐄𝐏 𝟐𝟎𝟐𝟎 & 𝐍𝐂𝐅-𝐒𝐄 𝟐𝟎𝟐𝟑 📖
— NCERT (@ncert) July 9, 2025
📘 Curiosity (Science Textbook) - Class 8
📘Kaushal Bodh (Vocational Education Textbook) - Class-8
Crafted to spark imagination, creativity, and conceptual clarity in… pic.twitter.com/oVucV9qsyf
पिछले सालों में क्लास 1, 2, 3 और 6 के लिए NEP 2020 पर आधारित नई किताबें जारी की गई थीं. कक्षा 5 और 8 की किताबें बाजार में अभी ऑनलाइन या ऑफलाइन उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन जल्द ही इसे बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
मल्हार (Malhar) - Hindi Textbook (Class-8)
वीना (Veena) - Hindi Textbook (Class 5)
Santoor (संतूर) - English Textbook (Class 5)
कृति (Kriti) - Art Textbook (Grade 8)
पूर्वी (Poorvi) - English Textbook (Grade 8)
अंग्रेजी के 8वीं क्लास की किताब में जोड़ा गया ये चेप्टर
क्लास 8 के छात्र अब अपनी नई एनसीईआरटी अंग्रेजी के किताबों में पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा की वीरता और बडगाम के ऐतिहासिक युद्ध के बारे में जानेंगे. एनसीईआरटी के अनुसार, ऐसा "छात्रों को साहस, कर्तव्य और देशभक्ति के मूल्य" सिखाने के लिए किया गया है. हाल ही में लॉन्च की गई नई पुस्तक - "पूर्वी" में 'श्वेत क्रांति के जनक' वर्गीज़ कुरियन और भारत की पहली महिला कण भौतिक विज्ञानी बिभा चौधरी सहित अन्य लोगों की कहानियां भी शामिल की गई हैं. छात्र यूनिट 2 में "वैल्यू और बिहेवियर" में बडगाम के युद्ध और मेजर सोमनाथ शर्मा के सर्वोच्च बलिदान के बारे में पढ़ेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं