Top NITs in India: देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की डेट और रजिस्ट्रेशन तिथियों का स्टूडेंट बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अगले सप्ताह जेईई मेन 2023 की तारीख की घोषणा कर सकती है. जो उम्मीदवार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें जेईई मुख्य 2023 परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा. एनटीए जल्द ही जेईई मेन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा. जेईई मेन 2023 आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2023 पर उपलब्ध होगा.
देश में कुल 31 एनआईटी है, जहां जेईई मेन में प्राप्त स्कोर के आदार पर बीटेक प्रोग्रामों में दाखिला मिलता है. बीटेक प्रोग्राम में दाखिले के लिए JoSAA counselling का आयोजन किया जाता है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन्स 2023 रजिस्ट्रेशन नवंबर 2022 के अंत तक jeemain.nta.nic.in 2023 नोटिफिकेशन जारी करेगी.
दिल्ली ज्यूडिशियरी DJS मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, Direct Link से करें चेक
टॉप 10 एनआईटी की लिस्ट (Top 10 NITs)
एमएचआरडी-एनआईआरएफ 2022 की आधिकारिक रैंकिंग के अनुसार, एनआईटी त्रिची को भारत में 8वां स्थान दिया गया है. एनआईटी काउंसिल सभी एनआईटी के लिए नियामक संस्था है. देश के अधिकांश एनआईटी इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट और साइंस की विभिन्न शाखाओं में बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रदान करते हैं. यहां स्टूडेंट के लिए टॉप 10 एनआईटी की लिस्ट दी जा रही है, जिसमें छात्र जेईई मेन्स 2023 परीक्षा पास करने के बाद प्रवेश पा सकते हैं.
Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए अप्लाई करने का आज है आखिरी मौका, बिना देरी फॉर्म भरें
एनआईटी का नाम NIT Ranking 2022(NIRF)
1. एनआईटी त्रिची (एनआईटीटी) 8
2. एनआईटी कर्नाटक (एनआईटीके) 10
3. एनआईटी राउरकेला (एनआईटीआरकेएल) 15
4. एनआईटी वारंगल (एनआईटीडब्ल्यू) 21
5. एनआईटी कालीकट (एनआईटीसी) 31
6. एनआईटी नागपुर (वीएनआईटी) 32
7. एनआईटी दुर्गापुर (एनआईटीडीजीपी) 34
8. एनआईटी सिलचर (एनआईटीएस) 38
9. एमएनआईटी जयपुर (एमएनआईटी) 46
10. एनआईटी इलाहाबाद (एमएनएनआईटी) 47
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं