विज्ञापन

Success Story: 12 घंटे की हॉस्पिटल ड्यूटी, साथ में यूपीएससी तैयारी, रातों की नींद त्याग कर मेहनत से अंजलि गर्ग बनीं IAS ऑफिसर

Success Story: ये कहानी है अंजलि गर्ग की जिन्होंने 12 घंटे की ड्यूटी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी की और परीक्षा पास भी किया. लेकिन ये करना इतना आसान नहीं था. रातों की नींद का त्याग कर अपने सपनों को पूरा करना पड़ता है.

Success Story: 12 घंटे की हॉस्पिटल ड्यूटी, साथ में यूपीएससी तैयारी, रातों की नींद त्याग कर मेहनत से अंजलि गर्ग बनीं IAS ऑफिसर
Success Story
नई दिल्ली:

IAS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षा में एक मानी जाती है. लेकिन इस मुश्लिक परीक्षा को पास करने के लिए मेहनत करने वालों की कमी नहीं है. आज सक्सेस स्टोरी में बात करने वाले हैं अंजलि गर्ग की जिनकी मेहनत और लगन के बारे में जानकर आप भी मोटिवेट हो जाएंगे. ये कहानी है अंजलि गर्ग की जिन्होंने 12 घंटे की ड्यूटी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी की और परीक्षा पास भी किया. लेकिन ये करना इतना आसान नहीं था. रातों की नींद का त्याग कर अपने सपनों को पूरा करना पड़ता है.

एमबीबीएस की तीसरे साल में शुरू की यूपीएससी की तैयारी

एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अंजली ने पहले नीट की परीक्षा पास की और फिर एमबीबीएस में एडमिशन लिया. एमबीबीएस की तीसरे साल में अंजली ने अंजलि ने जमीनी स्तर पर मेडिकल सुविधाओं को देखा तो उनका नजरिया ही बदल गया. यहीं से उनकी यूपीएससी की जर्नी की शुरुआत हुई. उन्होंने व्यापक सामाजिक बदलावों में योगदान करने का सोचा और सिविल सेवा के लिए तैयारी करने लगीं. 

12 घंटे की ड्यूटी फिर कोचिंग

अंजलि अस्पताल में 12 घंटे की नाइट ड्यूटी करनेके बाद कोचिंग जाती थी. दिन में समय में की बर्बादी न करते हुए पढ़ाई करती थी. बीमारी और जोड़ों  के दर्द जैसी स्वास्थ्य परेशानियों का सामना करने के बावजूद अंजलि ने अपनी मेहनत जारी रखी. उनके लिए यूपीएससी की तैयारी करना इतना आसान नहीं थी क्योंकि उनका बैकग्राउंड मेडिकल फील्ड से भी था. पहले अटेंप्ट में वह असफल रहीं लेकिन उन्होंन दोबारा कोशिश किया.  दूसरी कोशिश में शानदार सफलता के साथ 79वीं रैंक हासिल की, जिससे वे एक IAS (आईएएस) अधिकारी बन गईं. 

ये भी पढ़ें-Exam Cancel 2025: एग्जाम हो रहे पोस्टपोन, स्कूल हो रहे बंद, भारत-पाक तनाव के बीच क्या CUET UG, और UGC NET की परीक्षाएं हो जाएंगी कैंसल?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com