विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2022

डीयू में ईसीए, खेल कोटा के तहत प्रवेश के लिए परीक्षण अगले महीने से

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पाठ्येतर गतिविधियों (ईसीए) और खेल कोटा के तहत प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 10 अक्टूबर से परीक्षण शुरू करेगा. 

डीयू में ईसीए, खेल कोटा के तहत प्रवेश के लिए परीक्षण अगले महीने से
डीयू में ईसीए, खेल कोटा के तहत प्रवेश के लिए परीक्षण अगले महीने से
नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पाठ्येतर गतिविधियों (ईसीए) और खेल कोटा के तहत प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 10 अक्टूबर से परीक्षण शुरू करेगा. कुलपति योगेश सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी. ईसीए और खेल कोटा के तहत प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंक को 25 प्रतिशत, प्रमाणपत्र और परीक्षण को 75 फीसदी महत्व दिया जाएगा.

CG TET Admit Card 2022: छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड इस लिंक से करें डाउनलोड 

इस साल की प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सिंह ने कहा, ''शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पाठ्येतर गतिविधियों (ईसीए) और खेल कोटा के तहत प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए परीक्षण 10 अक्टूबर के बाद शुरू होने की संभावना है.''

इसके साथ, विश्वविद्यालय छात्रों के लिए ऑफलाइन प्रदर्शन-आधारित परीक्षा आयोजित करने की अपनी मूल प्रथा पर वापस आ जाएगा. पिछले दो साल में कोविड-19 के कारण डीयू प्रदर्शन प्रमाणपत्रों के आधार पर ईसीए श्रेणी के तहत छात्रों को प्रवेश दे रहा था. डीयू के डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी ने दाखिले की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि ईसीए और खेल कोटा के लिए एक अप्रैल 2017 से 30 जून 2022 के बीच जारी प्रमाणपत्र को मान्य माना जाएगा.

सेंट स्टीफन कॉलेज में नहीं होगा इंटरव्यू, CUET स्कोर के आधार पर होगा दाखिला, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ईसीए कोटा के तहत प्रवेश ईसीए की 14 श्रेणियों में दिया जाएगा. गांधी ने कहा, ''ईसीए और खेल कोटा के तहत प्रवेश के लिए, सीयूईटी के अंक को 25 प्रतिशत और प्रमाणपत्र और परीक्षणों के लिए 75 प्रतिशत महत्व दिया जाएगा. ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरी कोटा में प्रवेश के लिए, संयुक्त ईसीए मेरिट (सीईएम) और संयुक्त स्पोर्ट्स मेरिट (सीएसएम) सीट आवंटन का आधार होगा.''

GNOU Admission 2022: जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की लास्ट डेट फिर बढ़ी, नई तारीख जानें

T20 World Cup 2022 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का किया ऐलान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com