CGBSE Chhattisgarh Board Class 10th 12th Result 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज, 7 मई को दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल हाईस्कूल परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 76.53 प्रतिशत रहा है. वहीं 12वीं का पास प्रतिशत 81.87 प्रतिशत रहा है. इस साल 5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. जारी होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ NDTV के साथ-साथ ndtv.in/education/results पेज से अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस पेज पर छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
Chhattisgarh Board Class 10th Result 2025 : डायरेक्ट लिंक
Chhattisgarh Board Class 12th Result 2025 LIVE: डायरेक्ट लिंक
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. छात्र अपने बोर्ड परिणाम सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, डिजिलॉकर ऐप और उमंग ऐप पर देख सकते हैं.
तीन लाख से अधिक बच्चों ने दी 10वीं परीक्षा
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल परीक्षा तीन लाख तेईस हजार 94 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 1 लाख 45 हजार 141 लड़के और 1 लाख 77 हजार 953 लड़कियां थीं.
सीजी 12वीं की परीक्षा 2 लाख से अधिक बच्चों ने दी
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं यानी की हायर सेकेंडरी परीक्षा में 2 लाख 38 हजार 626 परीक्षार्थी में सम्मिलित हुएं. इसमें 1 लाख 1 हजार 84 लड़के और 1 लाख 442 लड़कियां सम्मिलित हुई हैं. 12वीं में भी लड़कियों की संख्या लड़कों से कहीं अधिक है.
सीजी 12वीं में 81.87 छात्र पास
इस साल हायर सेकेंडरी परीक्षा पास करने वाले छात्रों की कुल संख्या 1 लाख 94 हजार 906 है. वहीं पास प्रतिशत 81.87 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत और लड़कों का 78.07 रहा.
छत्तीसगढ़ 10वीं का पास प्रतिशत
इस साल हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थिों की कुल संख्या 2 लाख 45 हजार 913 है. कुल पास प्रतिशत 76.53 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 80.70 रहा है. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 71.39 प्रतिशत रहा है.

CGBSE CG Board Result 2025 LIVE: रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट
cgbse.nic.in
results.cg.nic.in
results.digilocker.gov.in
umang.gov.in
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check Chhattisgarh Board 10th 12th Result
सीजी के आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर "CGBSE 10th Result 2025" या "CGBSE 12th Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें.
छात्र अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर दिखाई देने वाला सुरक्षा कोड दर्ज करें.
अब परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें.
ऐसा करने पर सीजी बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट को निकाल कर सहेजें.
पांच लाख बच्चों ने दी परीक्षा
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा सीजी 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 24 मार्च 2025 तक किया गया था. वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च 2025 तक हुई थी. बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा पांच लाख से अधिक बच्चों ने दी है.
Chhattisgarh Board Class 10th 12th Result 2025 LIVE:
CG Board Result 2025: फेल होने वाले बच्चों को मिलेगा दोबारा मौका
अगर कोई छात्र फेल हो जाता है तो उसे जुलाई में सेकेंड चांस मिलेगा.दोबारा परीक्षा का आयोजन होगा. सेकेंड चांस वालों को मेरिट लिस्ट में मौका नहीं मिलता है.
CG Board Result live: इतने स्टूडेंट्स हुए थे एग्जाम में शामिल
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल परीक्षा तीन लाख तेईस हजार 94 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 1 लाख 45 हजार 141 लड़के और 1 लाख 77 हजार 953 लड़कियां थीं.
सीजी बोर्ड के टॉप 10 रैंक होल्डर स्टूडेंट्स
सीजी बोर्ड के टॉप 12 रैंक होल्डर स्टूडेंट्स
रैंक 1-अखिल सेन 98.20 प्रतिशत नंबर हासिल किए
रैंक 2- श्रुति मंगतानी 97.40 प्रतिसत नंबर
रैंक -3 वैशाली साहू 97.20 प्रतिसत नंबर
रैंक -4 हिमेश यादव 97.00 प्रतिसत नंबर
रैंक -4 लुभी साहू 97.00 प्रतिसत नंबर
रैंक -5 निशा एक्का 96.80 प्रतिसत नंबर
रैंक -6 पल्लवी वर्मा 96.60 प्रतिसत नंबर
रैंक -6 कृतिका यादव 96.60 प्रतिसत नंबर
रैंक -7 धनेश्वरी यादव 96.40 प्रतिसत नंबर
रैंक -7 रुचिका साहू 96.40 प्रतिसत नंबर
रैंक -8 तरंग अग्रवाल 96.20 प्रतिसत नंबर
रैंक -8 सौम्या अग्रवाल 96.20 प्रतिसत नंबर
रैंक -9 कृति यादव 96.00 प्रतिसत नंबर
रैंक -9 कृष्ण कुमार पंजवानी 96.00 प्रतिसत नंबर
रैंक -9 रुचि कल्याणी 96.00 प्रतिसत नंबर
रैंक -9 खुशी देवांगन 96.00 प्रतिसत नंबर
रैंक - 10 ग्रेसी साहू 95.80 प्रतिसत नंबर
रैंक -10 ऋतु साहू 95.80 प्रतिसत नंबर
रैंक -10 भूमिका देवांगन 95.80 प्रतिसत नंबर
Chhattisgarh Board 10th 12th Result LIVE: दसवीं टॉप इशिका कैंसर मरीज
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इशिका बाला ने टॉप किया है. इशिका को 99.16% किया हासिल. इशिका कोयलीबेड़ा इलाके को गोण्डाहुर की है रहने वाली और पिछले दो साल से ब्लड कैंसर से जंग लड़ रही है. पिछले साल कैंसर के चलते वह परीक्षा नहीं दे सकी थी. इशिका के पिता किसान है.
Chhattisgarh Board 10th 12th Result LIVE: दसवीं टॉप इशिका कैंसर मरीज
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इशिका बाला ने टॉप किया है. इशिका को 99.16% किया हासिल. इशिका कोयलीबेड़ा इलाके को गोण्डाहुर की है रहने वाली और पिछले दो साल से ब्लड कैंसर से जंग लड़ रही है. पिछले साल कैंसर के चलते वह परीक्षा नहीं दे सकी थी. इशिका के पिता किसान है.
CG Board Result LIVE Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपर
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में इशिका बाला ने टॉप किया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 रिजल्ट में लिव्यांश देवगन ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई 12वीं में कांकेर के अखिल सेन ने 98.20 फीसदी मार्क्स हासिल कर टॉप किया है.
CG Board Result LIVE Updates:हाई स्कूल पास प्रतिशत
इस साल हायर सेकेंडरी परीक्षा पास करने वाले छात्रों की कुल संख्या 1 लाख 94 हजार 906 है. वहीं पास प्रतिशत 81.87 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत और लड़कों का 78.07 रहा.
Chhattisgarh Board 10th 12th Result LIVE: हाईस्कूल में कितने छात्र
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं यानी की हायर सेकेंडरी परीक्षा में 2 लाख 38 हजार 626 परीक्षार्थी में सम्मिलित हुएं. इसमें 1 लाख 1 हजार 84 लड़के और 1 लाख 442 लड़कियां सम्मिलित हुई हैं. 12वीं में भी लड़कियों की संख्या लड़कों से कहीं अधिक है.
CG Board Result 2025 LIVE: हाईस्कूल का पास प्रतिशत
इस साल हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थिों की कुल संख्या 2 लाख 45 हजार 913 है. कुल पास प्रतिशत 76.53 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 80.70 रहा है. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 71.39 प्रतिशत रहा है.
CG Board Result LIVE Updates: लड़कियों की संख्या अधिक
मुख्यमंत्री ने रिजल्ट जारी करेत हुए बताया कि इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल परीक्षा तीन लाख तेईस हजार 94 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 1 लाख 45 हजार 141 लड़के और 1 लाख 77 हजार 953 लड़कियां थीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात है कि लड़कियां आगे बढ़ रही हैं.
CG Board Result LIVE: 36 केंद्रों में
इस साल कक्षा 10वीं में 3,28,522 विद्यार्थी वहीं कक्षा 12वीं में 2,40,356 विद्यार्थी शामिल हुए थे. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 36 केंद्रों में किया गया था.
CGBSE Result 2025 LIVE: पास प्रतिशत
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने आज छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनें ही परिणाम जारी किएं. 12वीं का पास प्रतिशत 81. 87% रहा है.
CG Board Result 2025 LIVE: परीक्षा केंद्र
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 530 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. वहीं 12वीं परीक्षा के लिए 400 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
CG Board Result LIVE Updates: पांच लाख बच्चों ने दी परीक्षा
छत्तीसगढ़ बोर्ड अधिकारी ने बताया कि इस साल पांच लाख बच्चों ने सीजी बोर्ड परीक्षा में भाग लिया है. इसमें तीन लाख बच्चे 10वीं और 2 से ढाई लाख बच्चों ने 12वीं परीक्षा दी है.
CG Board Result 2025 LIVE: आधिकारिक वेबसाइटें डाउन
छत्तीसगढ़ बोर्ड की दोनों आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in और results.cg.nic.in डाउन हो गई है. कारण कि रिजल्ट 3 बजे जारी होने वाला था, इसलिए लाखों छात्र एक साथ बोर्ड रिजल्ट की जांच के लिए वेबसाइट पर पहुंच गए हैं. ज्यादा ट्रैफिक सेवेबसाइट डाउन हो गई है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें क्योंकि साइट लोड होने में देरी हो सकती है. छात्र नतीजे लाइव होने के बाद तुरंत एक्सेस के लिए अपना रोल नंबर तैयार रखें.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की. छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. हालांकि बोर्ड की साइट खुल नहीं रही है.
CG Board Result LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट घोषित
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज दोपहर 3 बजे सीजी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in और https://results.cg.nic.in/ से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
CG Board Result 2025 LIVE: जारी होने वाला सीजी बोर्ड रिजल्ट
सीजी बोर्ड रिजल्ट कुछ ही मिनटों में जारी होने जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) करेंगे. आज सीजी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 के साथ ही पास प्रतिशत और टॉपर के नाम भी जारी होंगे.
CG Board Result LIVE Updates: सीजी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट्स
cgbse.nic.in
results.cg.nic.in
cg.results.nic.in
ndtv.in/education/results
CG Board Class 10th, 12th Results 2025 LIVE: पास होने के लिए चाहिए कितने अंक
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और ओवरल न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. असंतुष्ट छात्र अपने रिजल्ट की रीवैल्यूएशन करा सकते हैं.
CGBSE Result 2025 LIVE: रिजल्ट के बाद किस दिन मिलेगी मार्कशीट
ऑनलाइन रिजल्ट जारी होने के बाद, 8 मई 2025 को सुबह 10 बजे से 55 निर्धारित केंद्रों के माध्यम से स्कूलों को मार्कशीट की हार्ड कॉपी वितरित की जाएगी. इसके बाद स्कूल उसी दिन छात्रों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट सौंप देंगे.
CG Board Result LIVE Updates: पिछले साल का पास प्रतिशत
पिछले साल सीजी कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 75.64% और कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 87.04% रहा है. लड़कियों ने दोनों श्रेणियों में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. सीजी बोर्ड कक्षा 12वीं में 83.72% लड़कियां पास हुईं, जबकि 76.91% लड़के पास हुए. कक्षा 10 के लिए, 79.35% लड़कियां परीक्षा में सफल हुईं, जबकि 71.12% लड़के पास हुए.
CGBSE Result 2025 LIVE: QR कोड
स्टूडेंट्स सीजी 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट QR कोड से चेक कर सकते हैं. कई बार रिजल्ट देखते समय ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाती है. इसकी वजह से स्टूडेंट्स को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ऐसे में स्टूडेंट्स को आसानी से परिणाम देखने के लिए एनडीटीवी के QR कोड पर जाकर रिजल्ट देखना होगा.
CG Board Result LIVE: डायरेक्ट इस लिंक पर रिजल्ट
Chhattisgarh Board Class 10th Result 2025 : डायरेक्ट लिंक
Chhattisgarh Board Class 12th Result 2025 LIVE: डायरेक्ट लिंक
NDTV पर छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 की जांच कैसे करें
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट NDTV के ndtv.in/education/results पेज से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इसके लिए स्टेप फॉलो करें-
सबसे पहले NDTV की वेबसाइट ndtv.in पर जाएं.
होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
खुलने वाले पेज पर Chhattisgarh Board Class 10 Exam Results 2025 या Chhattisgarh Board Class 12 Exam Results 2025 लिंक पर क्लिक करें.
यहां छात्र अपना नाम, रोल नंबर, ईमेल, फोन, आदि लिखकर दर्ज करें.
सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें.
Chhattisgarh Board 10th 12th Result LIVE: कब, कहां और कौन करेगा जारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 3 बजे सचिवालय कार्यालय, 5वीं मंजिल, महानदी भवन, नया रायपुर, अटल नगर से कक्षा 10वीं हाईस्कूल और कक्षा 12वीं हायर सेकेंडरी छत्तीसगढ़ बोर्ड के परिणाम की घोषणा करेंगे.
CG Board Result LIVE Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट किस समय जारी होगा
सीजी बोर्ड आज दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करने वाला है. परिणाम जारी होने के बाद, छात्र CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
Chhattisgarh Board 10th 12th Result LIVE: कब हुई थी परीक्षा
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की थीं और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च के बीच हुई थीं.
CG Board Result LIVE: छत्तीसगढ बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की
छत्तीसगढ़ माद्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 के परीक्षा परिणाम आज, 7 मई 2025 को दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री निवास पर माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शाशन के द्वारा घोषित किए जाएंगे.
CGBSE Result 2025 LIVE: पिछले वर्षों के टॉपर्स
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज सीजी बोर्ड परिणाम 2025 के परिणाम घोषित करेगा. पिछले वर्ष (2024) के शीर्ष 3 टॉपर्स की सूची इस प्रकार है:
1. सिमरन शब्बा
2. मनीषा
3. श्रेयांश कुमार यादव
CG Board Result LIVE Updates: SMS पर रिजल्ट
छात्र अपना CGBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 SMS के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को CG10 (रोल नंबर) को 56263 पर भेजकर SMS के ज़रिए चेक किया जा सकता है.
स्टेप देखें-
CG बोर्ड 12वीं रिजल्ट के लिए छात्रों को CG12 (रोल नंबर) टाइप करके 56263 पर भेजना होगा.
CGBSE रिजल्ट कुछ ही मिनटों में उसी मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.
Chhattisgarh Board 10th 12th Result LIVE: मुख्यमंत्री करेंगे रिजल्ट जारी
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) द्वारा सीजी रिजल्ट 2025 दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा.