Re-examination for students who failed in MP Board 10th, 12th Exam 2025: एमपी बोर्ड यानी मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 76.22% जबकि एमपी बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत 74.48% रहा है. हालांकि परीक्षा 16 लाख से अधिक बच्चों ने दी थी. एमपी बोर्ड ने इस साल से असफल रहे छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए छात्रों को पास होने के लिए अब अगले साल का इंतजार नहीं करना होगा. एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में फेल हुए छात्र नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत दोबारा परीक्षा दे सकेंगे.
नहीं होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा के दौरान एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज (Smita Bhardwaj ने कहा कि इस साल से एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगी. पीआरओ ने कहा कि सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करने वाले छात्रों को लगता था कि उसमें फेल होने का पता चलता था है इसलिए नई शिक्षा नीति के तहत यह परीक्षा पूर्ण आयोजित की जाएगी. एमपी बोर्ड की इस परीक्षा में एक या अधिक विषयों में फेल हुए हैं या फिर अनुपस्थित रहे छात्र भाग ले सकते हैं. इस परीक्षा के लिए ना केवल फेल छात्र बल्कि वे भी भाग ले सकेंगे जो पास तो हो चुके हैं लेकिन अपना अंक बढ़ाना चाहते हैं, वे पुन:परीक्षा दे सकते हैं.
विषय नहीं बदल सकेंगे
छात्रों का प्रथम एवं द्वितीय अवसर में से जो भी श्रेष्ठ परिणाम होगा वह अंतिम रूप से मान्य रहेगा. प्रायोगिक विषयों में किसी छात्र को प्रायोगिक एवं आंतरिक परीक्षा के केवल फेल भाग में सम्मिलित हो सकेंगे. दोबारा परीक्षा में छात्रों को विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी.
कहां कर सकते हैं आवेदन
एमपी बोर्ड की दोबारा परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mp.online पर जाकर आवेदन करना होगा. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन 7 मई 2025 से 21 मई 2025 की रात 12 बजे तक भरे जा सकेंगे.
मार्कशीट नहीं होगी जारी
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की दोबाराा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा की मार्कशीट जारी नहीं की जाएगी. दोबारा परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की ओरिजनल मार्कशीट जारी होने तक छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से अपनी मार्कशीट की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकते है.
MP Board Result 2025 QR Code: इस क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से देखें एमपी बोर्ड का रिजल्ट
कब होगी दोबाराा परीक्षा
एमपी बोर्ड दोबाराा परीक्षा का आयोजन अगले महीने किया जाएगा. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 17 जून से 26 जून 2025 तक होगी.