दिल्‍ली : दोस्‍त के साथ मां को देखने अस्‍पताल पहुंचे युवक ने गार्ड और ड्यूटी कांस्‍टेबल से की मारपीट, केस दर्ज

बहस के दौरान इन्‍होंने उग्र तेवर दिखाते हुए गार्ड और ड्यूटी कांस्‍टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी और अस्‍पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली के लाल बहादुर शास्‍त्री अस्‍पताल से 21 और 22 अगस्‍त की दरमियानी रात को पीएस कल्‍याणपुरी में एक PCR कॉल आई थी जिसमें अस्‍पताल में कुछ लोगों की ओर से ड्यूटी कांस्‍टेबल से मारपीट की शिकायत की गई थी. शुरुआती जांच में पता चला कि शुभम नाम का एक शख्‍स अपने दोस्‍त सागर के साथ उसकी मां को देखने आया था जो कि अस्‍पताल में भर्ती थी. वह अपने दोस्‍त के साथ वार्ड के अंदर जाना चाहता था. जानकारी के अनुसार, दोनों नशे की हालत में थे. सुरक्षागार्ड की ओर से यह बताने पर कि वार्ड में एक समय में केवल एक अटेंडेंट की अनुमति है, तो ये गार्ड के साथ-साथ ड्यूटी कांस्‍टेबल के साथ भी बहस करने लगे.

बहस के दौरान उन्‍होंने उग्र तेवर दिखाते हुए गार्ड और ड्यूटी कांस्‍टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी और अस्‍पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इस मामले में IPC और PDPP एक्‍ट की विभिन्‍न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. घटना को लेकर विभिन्‍न मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर सर्कुलेट हुए वीडियो का सत्‍यापन किया जा रहा है और उचित कार्रवाई की जाएगी. 

* "मनीष सिसोदिया को भारत रत्न मिलना चाहिए,” अरविंद केजरीवाल
* ISIS आतंकी India के एक शीर्ष नेता पर हमले की साज़िश रच रहा था, Russia में धरा गया : रिपोर्ट
* गैंगस्टर का पुलिस वैन में मना बर्थडे, VIDEO वायरल हुआ तो पुलिसवाले भी नपे

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, एडीएम ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा?

Featured Video Of The Day
ICC Women's World Cup Breaking News: Australia को रौंदकर Team India पहुंची World Cup 2025 Final में
Topics mentioned in this article