दिल्‍ली पुलिस की ओर से टेरर मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार सभी 6 संदिग्‍ध आतंकियों को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने टेरर मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार दो संदिग्‍ध आतंकियों जीशान और आमिर को बुधवार को पटियाला कोर्ट में पेश किया. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल की ओर से कोर्ट में बताया गया कि आरोपी को  इलाहाबाद ले कर जाना है क्‍योंकि एक आरोपी उमेद की तलाश है. कोर्ट ने मोहम्मद जीशान कमर और आमिर जावेद को 14 दिन की पुलिस रिमांड  में भेजा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने टेरर मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार दो संदिग्‍ध आतंकियों जीशान और आमिर को बुधवार को पटियाला कोर्ट में पेश किया. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल की ओर से कोर्ट में बताया गया कि आरोपी को  इलाहाबाद लेकर जाना है क्‍योंकि एक आरोपी उमेद की तलाश है. कोर्ट ने मोहम्मद जीशान कमर और आमिर जावेद को 14 दिन की पुलिस रिमांड  में भेजा दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले, मामले में मंगलवार को भी चार संदिग्ध आतंकियों जान मोहम्मद शेख,ओसामा, मूलचंद ,मोहम्मद अबू बकर को कोर्ट में पेश किया था और इन सभी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए दो आतंकियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार, ये गिरफ्तारियां यूपी, महाराष्ट्र और दिल्ली से हुई हैं. स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया था, 'हमने 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से दो पाकिस्‍तान से ट्रेनिंग लेकर वापस आए हैं. मल्टी स्टेट ऑपरेशन कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 2 लोग इसी साल अभी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आये हैं.'

उन्होंने बताया था कि खुफिया एजेंसियों से इस मॉड्यूल के बारे में जानकारी मिली थी. जांच में पता चला कि इनका नेटवर्क कई राज्यों में फैला है. सुबह रेड की, महाराष्ट्र का रहने वाला एक आतंकी कोटा से गिरफ्तार किया गया. वहीं तीन लोग यूपी एटीएस की मदद से पकड़े गए जबकि दो दिल्ली से पकड़े गए.दो लोग इनमें से मस्कट गए पहले फिर वहां बोट से इन्हें पाकिस्तान ले जाया गया.पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों बताया कि इनके साथ 14 लोग बंगला बोलने वाले थे. इन्हें एक फार्म हाउस में 15 दिनों तक हथियारों की ट्रेनिंग दी गयी. अनीस इब्राहिम एक टीम को लीड कर रहा था, फंडिंग का काम था इनका, लाला जो पकड़ा गया है वो अंडर वर्ल्ड का आदमी है. 

स्पेशल सीपी ने बताया था कि आतंकियों ने दो टीम बनाई थी. दूसरी टीम का काम इंडिया में फेस्टिवल के मौके पर देश भर में ब्लास्ट के लिए शहरों को चिन्हित करना था. हमें इनपुट मिला था जिसमें पता चला था कि भारत के कुछ हिस्सों में आतंकी घटनाएं होने वाली हैं. हमने टेक्निकल सर्विलांस के जरिये इसको कन्फर्म किया है कि ऐसी साजिश रची जा रही है. इनकी 2 टीम बनाई गई थी जिसको दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस कोआर्डिनेट कर रहा था. हमें पाकिस्तान की ट्रेनिंग के बारे बहुत जानकारी मिली है जिसको हम सेंट्रल एजेंसी से भी शेयर करेंगे. Festival सीजन में जगह जगह ब्लास्ट करवाना इनकी मुख्य साजिश थी. ये लोग दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बम ब्लास्ट करना चाहते थे. रामलीला और नवरात्रि के प्रोग्राम टारगेट पर थे.  

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 6.8 फीसदी कमी
* सीएम योगी का ट्वीट- नौकरी नीलाम करेंगे तो घर नीलाम कर देंगे- यूजर्स बोले- पहले दे तो दीजिए
* Video: प्रेम संबंध और घर से भागने पर युवती के परिजनों ने हथौड़े से की युवक की पिटाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article