अमेरिका के मिनियापोलिस में एक ट्रांसजेंडर शूटर ने स्कूल बच्चों पर हमला कर दो की हत्या और 17 को घायल किया. वर्जीनिया टेक, सैंडी हुक, उवाल्डे, पार्कलैंड, ऑस्टिन और कोलंबाइन में भयानक स्कूल गोलीबारी हुई थी. अमेरिका के गन कल्चर के कारण बार-बार स्कूलों में हिंसा होती है और मासूम बच्चों की जान जाती है.