सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल के डीजी को लिखा लेटर, जेल अधिकारियों पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

सुकेश ने DG तिहाड़ से अनुरोध किया है कि अब इस जेल में उसकी जान को राजकुमार और जय सिंह से खतरा है लिहाजा, या तो उसकी जेल बदली जाए या फिर इन दोनों को ट्रांसफर हो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने DG तिहाड़ जेल को चिट्ठी लिखी है, इसमें उसने जेल अधिकारियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है , "जेल नंबर 14 (जहां सुकेश बन्द है) में  जिन सुप्रिडेंट राजकुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह का ट्रांसफर किया गया है वो सुपरिटेंडेंट राजेश चौहान के कहने पर मुझसे सवा करोड़ रुपये बतौर रिश्वत ले चुके हैं, जब मैं साल 2019-2020 के बीच जेल नम्बर 4 में कैद था. इसके बाद साल 2021 में भी राजकुमार मुझे धमका कर हर महीने 5 लाख रुपये की वसूली कर रहा था, जिसकी शिकायत में सुप्रीम कोर्ट के सामने भी की थी, ये पैसा मेरे सचिव द्वारा अलग अलग अकॉउंट से ट्रांसफर किया गया था."

इसके साथ ही सुकेश ने आरोप लगाया, "डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह ने साल 2021 में जब मै जेल नंबर 1 में बंद था उस वक़्त भी मेरे साथ अपने एसोसिएट डिप्टी सुपरिटेंडेंट के साथ मिलकर मुझे पीटा था और मेरे परिवार को अभद्र भाषा बोली थी जिसकी शिकायत मैंने तत्कलीन DG संदीप गोयल और बाद में हरिनगर पुलिस स्टेशन में की थी.सुकेश ने DG तिहाड़ से अनुरोध किया है कि अब इस जेल में उसकी जान को राजकुमार और जय सिंह से खतरा है लिहाजा, या तो उसकी जेल बदली जाए या फिर इन दोनों को ट्रांसफर हो. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Mumbai: ऐ दिल अब मुश्किल है जीना यहां... मुंबई की हवा में क्यों घुल गया यह जहर?
Topics mentioned in this article