PM मोदी ने दिल्ली की CM और BJP नेताओं की साढ़े तीन घंटे ली बैठक, दी ये खास सलाह

प्रधानमंत्री मोदी ने संगठनात्मक मजबूती के लिए बीजेपी के आम कार्यकर्ताओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करने की बात कही. दिल्ली में संगठन की मजबूती के चलते ही बीजेपी को विधानसभा में बड़ी जीत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की.
  • बैठक में दिल्ली के लोगों की जीवन गुणवत्ता सुधारने पर चर्चा हुई.
  • पीएम ने दिल्ली में मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए मेहनत करने की सलाह दी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत कई विधायकों और संगठन के प्रमुख लोगों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम ने दिल्ली सरकार और संगठन के लोगों के साथ साढ़े तीन घंटे से ज्यादा समय तक कई मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये पहला मौका रहा जब प्रधानमंत्री ने सभी विधायकों और सांसदों से इतनी लंबी मुलाकात की.

इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दिल्ली के भाजपा सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं के साथ बातचीत की. हमने दिल्ली के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की."

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों और विधायकों से हुई अनौपचारिक मुलाक़ात में अपना भी अनुभव तमाम मुद्दों पर साझा किया. इस अनौपचारिक मुलाक़ात के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में मूलभूत सुविधाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार हो, इसके लिए सरकार मेहनत करे. राजधानी दिल्ली को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कोई कोर कसर न छोड़ें.

आम लोगों की बेहतरी के बारे में सोचें- दिल्ली सरकार को पीएम की सलाह

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने संगठनात्मक मजबूती के लिए बीजेपी के आम कार्यकर्ताओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करने की बात कही. दिल्ली में संगठन की मजबूती के चलते ही बीजेपी को विधानसभा में बड़ी जीत मिली है. इसी के चलते प्रधानमंत्री ने ज़ोर दिया कि सरकार आम लोगों की बेहतरी करने के बारे में दिन रात सोचे और मज़बूत कदम उठाए. दिल्ली सरकार के अभी 100 दिन पूरे हुए हैं. इस बाबत अब तक का अनुभव भी सांसदों और विधायकों से प्रधानमंत्री ने जाना.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Azmi Exclusive: Maharashtra किसी के बाप का नहीं: Abu Azmi | Language Controversy | Top Story
Topics mentioned in this article