दिल्ली के नबी करीम इलाके में जय दुर्गा धर्मकांटा के पास स्थित एक 4 मंजिला कुर्सी कारखाने में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस कुल 44 लोगों की जान बचाने में कामयाब हुई. स्थानीय थाना इंचार्ज ने रात में अपने सीमित स्टाफ के साथ घटना स्थल पर तत्काल कार्रवाई की और आसपास के बिल्डिंग से शटर तोड़कर 44 लोगों को आग बुझाने की टीम के आने से पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया.
आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के 7 फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन कारखाने को भारी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के तीन बजकर 20 मिनट पर फर्नीचर बाजार में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल के लिए भेजा गया. आग पर काबू पाने में चार घंटे लगे. अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन फर्नीचर और लकड़ी के अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. मामले की जांच की जा रही है.