दिल्‍ली : नियमित कूड़ा नहीं उठने से मेयर नाराज, MCD कमिश्‍नर को दोषी अधिकारियों पर सख्‍त कार्रवाई के निर्देश

दिल्‍ली में नियमित रूप से कचरा नहीं उठाने जाने को लेकर दिल्‍ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्‍नर की खिंचाई की है और उन्‍हें अपने साथ रोजाना एमसीडी जोन का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्‍ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्‍नर को पत्र लिखा है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली (Delhi) में बारिश के मौसम में कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठाए जाने से आम लोगों को खासी परेशानी हो रही है. इसे लेकर दिल्‍ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय (Dr Shelly Oberoi) ने एमसीडी कमिश्‍नर को एक पत्र लिखा है और दिल्‍ली में कूड़ा संग्रहण और उसके निपटान की व्‍यवस्‍था को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. मेयर ने एमसीडी कमिश्‍नर को कचरा संग्रहण और उसका उचित निपटान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि जिन स्‍थानों पर कूड़े का निस्‍तारण समय पर नहीं हो रहा है, वहां के अधिकारियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाए. 

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्‍नर को शहर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए अपने साथ 20 अगस्‍त से 2 सितंबर तक 12 एमसीडी जोनों में से प्रत्‍येक का दैनिक निरीक्षण करने के लिए भी कहा है. मेयर ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने एक से अधिक बार एमसीडी कमिश्नर को जमीनी हकीकत देखने के लिए अपने साथ चलने को कहा है, लेकिन कमिश्नर कभी भी उनके साथ निरीक्षण पर नहीं गए. 

एमसीडी कम‍िश्‍नर को मेयर ने लगाई फटकार 

उन्‍होंने एमसीडी कमिश्‍नर को फटकार लगाते हुए कहा कि दिल्‍ली की साफ-सफाई की व्‍यवस्‍था तब तक बेहतर नहीं हो सकती है, जब तक कि अधिकारी अपने एयर कंडीशंड ऑफिस से बाहर नहीं निकलते हैं. 

Advertisement

कचरे का प्रबंध करना आपकी जिम्‍मेदारी : मेयर 

मेयर ने अपने पत्र में कहा है कि शहर में कूड़े के निस्‍तारण के मामले को कई मौकों पर आपके संज्ञान में लाया गया है, लेकिन इस मुद्दे पर कोई प्रगति नहीं हुई. एमसीडी अधिकारियों और कचरा उठाने वाली कंपनी के बीच केवल आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है. उन्‍होंने एमसीडी कमिश्‍नर से कहा कि कशहर में कचरे का प्रबंधन करना आपकी जिम्‍मेदारी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* मर्सडीज ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत
* वो, मां और मर्डर... जायदाद के लोभ में बेटी ने की मां की हत्या; अपराध का साथी प्रेमी भी गिरफ्तार
* दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स अब उठा सकेंगे कैशलेस मेडिकल सुविधाओं का लाभ

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections से ठीक पहले सर्वे Kamala Harris और Donald Trump को लेकर क्या रुझान पेश कर रहे हैं?