दिल्ली में श्रमिकों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई; जानें कब से लागू होंगी नई दरें

दिल्ली सरकार का कहना है कि महंगाई को ध्यान में रखते हुए मजदूरी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इससे उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी. ये नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में काम करने वाले मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. रेखा गुप्ता सरकार ने श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने का फैसला किया है. अब कुशल श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी को 21,917 से बढ़ाकर 22,411 रुपये कर दी गई है.

सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार ने सभी अनुसूचित रोजगारों के कार्यरत श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी की अधिसूचित दरों में वृद्धि की घोषणा की है, जिसके तहत महंगाई भत्ते की किस्त जो 01.04.2025 से देय है, को वर्तमान न्यूनतम वेतन के साथ समायोजित की गई है."

मजदूरी की संशोधित नई दर के मुताबिक, सरकार ने अकुशल मजदूर के लिए न्यूनतम मजदूरी 18,066 से बढ़ाकर 18,456 रुपये प्रति महीना कर दिया है. वहीं अर्धकुशल श्रमिक के लिए न्यूनतम मजदूरी 19,929 से बढ़ाकर 20,371 रुपये प्रति महीने किया गया है. साथ ही कुशल श्रमिकों को अब न्यूनतम मजदूरी 21,917 की जगह 22,411 रुपये दिया जाएगा.

दिल्ली सरकार का कहना है कि महंगाई को ध्यान में रखते हुए मजदूरी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इससे उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी. ये नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: Ceasefire के बाद भारतीय सेना ने क्या-क्या बताया?