दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) का पूरा इलाका कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे (Dense Fog) की चपेट में है. शुक्रवार की सुबह चारों तरफ सिर्फ धुंध ही धुंध नजर आ रही है. कई जगहों पर इतना घना कोहरा है कि विजिबिलिटी बिल्कुल एकदम जीरो हो गई है. सड़कों पर नजदीक का भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा, इसलिए सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई चल रही है. हालात ये है कि कई जगह 10 मीटर दूर का भी कुछ नहीं दिख रहा है. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों को पार्किंग लाइट ऑन कर चलना पड़ा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेनों (Trains)और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. साथ ही उड़ानों (Flights) में भी काफी देरी हो रही है.
घने कोहरे के दौरान दिल्ली के आईटीओ का नजारा
कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 26 ट्रेन लेट चल रही है. वहीं 4 ट्रेन का समय भी बदला गया है.
कौन-कौन सी ट्रेन लेट
- 12564 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट लेट
- 15743 फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे 37 मिनट लेट
- 15658 ब्राह्मपुत्र एक्सप्रेस 3 घंटे 3 मिनट लेट
- 12397 महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटे 48 मिनट लेट
- 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस 2 घंटे 53 मिनट लेट
- 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस 2 घंटे 42 मिनट लेट
- 12275 नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 49 मिनट लेट
- 12309 RJPB तेजस राज एक्सप्रेस 1 घंटे 50 मिनट लेट
- 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 5 घंटे 24 मिनट लेट
- 12427 रीवा आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 2 घंटे 56 मिनट लेट
- 12367 विक्रमशीला एक्सप्रेस 2 घंटे 33 मिनट लेट
- 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 3 घंटे 5 मिनट लेट
- 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस 1 घंटे 51 मिनट लेट
- 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 घंटा 4 मिनट लेट
- 12429 लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस 2 घंटा 12 मिनट लेट
- 12557 सप्त क्रांति 2 घंटा 7 मिनट लेट
- 22181 JBP NZM सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटा 16 मिनट लेट
- 12409 गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 46 मिनट लेट
- 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटा 27 मिनट लेट
- 14623 पातालकोट एक्सप्रेस 5 घंटा 36 मिनट लेट
- 12414 JAT AII एक्सप्रेस 8 घंटा 2 मिनट लेट
- 12485 हजूर साहिब नांदेड़ श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 घंटे 28 मिनट
दिल्ली में कड़ाके की ठंड
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में इस वक्त भीषण ठंड पड़ रही है. आज सुबह के घने कोहरे (Dense Fog) ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी है. दिनभर चलने वाली ठंडी हवाओं ने भी राजधानी में सर्दी का सितम और बढ़ा दिया है. देश की राजधानी में तो ठंड के साथ प्रदूषण (Pollution) भी खतरनाक हो चला है. आज से ठंड में और इजाफा होने की उम्मीद है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ठंड परेशान कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक ठंड का यही आलम पूरे जनवरी रह सकता है.
कोहरे की चपेट में दिल्ली
ऐसा लग रहा है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज सीजन का सबसे घना कोहरा छाया हुआ है. हर इलाका कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. घने कोहरे में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. अक्षरधाम, मंदिर मार्ग, साकेत और पूसा रोड जैसी जगहों पर विजिबिलिटी सुबह 10 मीटर से भी कम रही. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अभी 'घना कोहरा' लोगों को और परेशान करेगा. आने वाले दिनों में भी कोहरे के हालात बने रहने का अनुमान है. इसलिए, अगर ज्यादा जरूरी न हो तो, घरों से बाहर न निकलें.
ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक
कोहरे के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में विजिबिलिटी कम हो गई, जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़िया रेंगती हुई चल रही है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेन भी देरी से चल रही है. सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि कई उड़ान भी देरी से उड़ान भर रही है. बीते दिनों में भी स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया समेत कई एयरलाइन्स की फ्लाइट पर कोहरे का असर पड़ा है. इसलिए एयरलाइन्स और एयरपोर्ट की तरफ से पैसेंजर्स को सलाह दी गई है कि वो फ्लाइट्स स्टेट्स देखकर ही घर से बाहर निकलें.
दिल्ली में कब होगी बारिश
मौसम विभाग ने दिल्ली में वीकेंड पर बारिश (Rain) की संभावना जताई है. साथ ही राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है. सुबह व शाम के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. 11 व 12 जनवरी को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है. सर्द हवाएं चलने के बाद बृहस्पतिवार दोपहर को धूप खिली और अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है. दिल्ली में दिन के समय आसमान साफ रहा और सुबह हल्का कोहरा छाया रहा.