दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के 41 नए मामले, लगातार तीसरे दिन संक्रमण से किसी की मौत नहीं

दिल्‍ली में कोरोनावायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 307 है, इसमें होम आइसोलेशन में 136 मरीज हैं.

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 14,41,190 हो गई. एक दिन पहले की तुलना में गुरुवार को 2 मामले ज्‍यादा आए हैं. बुधवार को 39 नए मरीज मिले थे. वहीं पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की जान इस वायरस की वजह से नहीं गई और मृतकों का आंकड़ा 25,098 पर स्‍थ‍िर है. यह लगातार तीसरा दिन है जब इस जानलेवा वायरस ने किसी की जान नहीं ली है. इस दौरान 196 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्‍पतालों से छुट्टी दे दी गई जिन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 14,15,785 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 307 है.

भारत में सामने आए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले, कर्नाटक में मिले 2 संक्रमित

- लगातार तीसरे दिन नहीं हुई एक भी मौत, 25,098 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- 24 घंटे में आए 41 केस, 0.06 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर (इसके अलावा ICMR के पोर्टल पर जुड़े ICMR-NICPR नोएडा के 176 केस)
- सक्रिय मरीजों की संख्या 307
- होम आइसोलेशन में 136 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.021 फीसदी
- रिकवरी दर 98.23 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 41 (+176) केस, कुल आंकड़ा 14,41,190
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 196 मरीज, कुल आंकड़ा 14,15,785
- 24 घंटे में हुए 63,194 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,10,38,226 (RTPCR टेस्ट 52,796 एंटीजन 10,398)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 96
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

अगर पूरे देश की बात करें तो देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 9,765 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़, 46 लाख, 06 हजार 541 हो गई. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 477 लोगों की कोविड से मौत भी हुई. अब तक देश में कोविड से कुल 4 लाख 69 हजार 724 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं. नए मामले एक दिन पहले की तुलना में करीब 9 फीसदी ज्यादा हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 99,763 दर्ज की गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.29 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट की जीनोम सीक्वेंसिंग, महाराष्ट्र में बढ़ी चिंता

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: अलगाववादियों से समझौता नहीं: BJP | NDTV India