दिल्ली : बाढ़ पीड़ितों का दर्द कम करने में जुटी BJP, राहत शिविर में दिखा रही फिल्म

दिल्ली बीजेपी बाढ़ पीड़ितों के दर्द को कम करने के लिए OTT प्लेटफार्म से फिल्म दिखा रही है. मंगलवार शाम को मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन के पास चल रहे राहत कैम्प में बाढ़ पीडितों को कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म शेरशाह दिखाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली बीजेपी बाढ़ पीड़ितों के दर्द को कम करने के लिए OTT प्लेटफार्म से फिल्म दिखा रही है.
नई दिल्ली:

यमुना में बीते दिनों आई उफान के कारण कई इलाके बाढ़ ग्रस्त हो गए थे. अब यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है. धीऱे-धीरे लोगों की जिंदगी भी पटरी पर लौट रही है. इधर, घर और सामान छोड़कर आए बाढ़ पीड़ितों को मानसिक तनाव से उबारने के लिए बीजेपी ने अनोखी पहल की है. 

दिल्ली बीजेपी बाढ़ पीड़ितों के दर्द को कम करने के लिए OTT प्लेटफार्म से फिल्म दिखा रही है. मंगलवार शाम को मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन के पास चल रहे राहत कैम्प में बाढ़ पीडितों को कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म शेरशाह दिखाई गई.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मयूर विहार के इस कैम्प में लगभग 7000 लोग रह रहे हैं. नियमित जीवन और रोजगार छूट जाने के कारण सभी वयस्क तो वहीं स्कूल एवं खेलकूद छूट जाने से बच्चे एक अजीब मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं.

इसी को ध्यान में रखते हुए उनको मानसिक तनाव से राहत दिलाने के लिए यह विशेष फिल्म शो आयोजित किया है. अगले कुछ दिनों में आवश्यकता होगी तो अन्य कैम्पों में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे.

दिल्ली बीजेपी ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 17 टीमें तैनात हैं, जो कैंप तक भोजन और पानी पहुंचती हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों को मंगलवार को भी तीनों टाइम का खाना और चाय-बिस्कुट मुहैया कराया. साथ ही कई कैम्पों में कच्चा राशन भी पहुंचाया. 

यह भी पढ़ें -
-- NDA का गठन देश में स्थिरता लाने के लिए हुआ, हमने विदेशी ताकतों की मदद नहीं मांगी : PM मोदी
-- 
श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे 20 जुलाई से दो दिवसीय यात्रा पर भारत जायेंगे: विदेश मंत्रालय

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bhopal Rape Case: दोस्ती, Gang Rape और फिर Blackmail... भोपाल रेप मामले में 4 गिरफ्तार | NDTV India
Topics mentioned in this article