Read more!

Delhi Election Results 2025: बुराड़ी विधानसभा सीट पर AAP के संजीव झा आगे, क्या जीत का रिकॉर्ड रहेगा बरकरार ?

Burari Assembly Election Result 2025: दिल्ली की बुराड़ी सीट पर पूरे देश की नजर है. इस सीट पर एनडीए की तरफ से जदयू के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जदयू ने शैलेंद्र कुमार, आप की तरफ से संजीव झा और कांग्रेस की टिकट पर मंगेश त्यागी चुनावी मैदान में हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Burari (Delhi) Assembly Election Results 2025: दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजों में बुराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की मजबूत पकड़ अब तक बरकरार नजर आ रही है.
नई दिल्ली:

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती की जा रही है, मतगणना शुरू होते ही रुझान समझ आने लगे हैं. फिलहाल सभी प्रमुख दलों की निगाहें इस निर्णायक प्रक्रिया पर टिकी हैं, जो राजधानी के अगले मुख्यमंत्री और सरकार की दिशा तय करेगी. चुनावी अभियान के दौरान तमाम वादे, आरोप-प्रत्यारोप और जनता के मुद्दे चर्चा में रहे.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता किसे जनादेश देते हैं.

बुराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की मजबूत पकड़

चुनाव नतीजे के रुझान सामने आने लगें हैं. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की बेवसाइट के मुताबिक, दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजों में बुराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की मजबूत पकड़ अब तक बरकरार नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव झा 5,152 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वे कांग्रेस के उम्मीदवार मंगेश त्यागी से 4,310 वोटों से आगे चल रहे हैं, जिन्हें अब तक 842 वोट मिले हैं. संजीव झा पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं और अगर उनका यह बढ़त बरकरार रहती है, तो बुराड़ी में आम आदमी पार्टी की जीत का रिकॉर्ड कायम रह सकता है. अब देखना होगा कि वोटों की गिनती पूरी होने के बाद क्या नतीजे सामने आते हैं.

Advertisement

पूरे देश की निगाहें दिल्ली के इस अहम चुनावी मुकाबले पर टिकी हुई हैं.  आप उम्मीदवार संजीव झा रुझानों में आगे चल रहे हैं.

Advertisement
पार्टीआगे पीछेकुल
आम आदमी पार्टी
कांग्रेस 
बीजेपी 
अन्य

दिल्ली की बुराड़ी सीट पर पूरे देश की नजर है. इस सीट पर एनडीए की तरफ से जदयू के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जदयू ने शैलेंद्र कुमार, आप की तरफ से संजीव झा और कांग्रेस की टिकट पर मंगेश त्यागी चुनावी मैदान में हैं. 

पार्टीउम्मीदवारआगे पीछे
AAPसंजीव झासंजीव झा आगे
कांग्रेस मंगेश त्यागी 
जदयूशैलेंद्र कुमार

Featured Video Of The Day
Delhi Election Result Breaking: Jangpura से हरे Manish Sisodia, सुनें हार पर क्या बोले | Kejriwal