दिल्ली: शास्त्री पार्क इलाके में 32 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, फॉरेंसिंक टीम ने जुटाए सबूत

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान समीर उर्फ मुस्ताकिम उर्फ कामू पहलवान के रूप में हुई है. गोलीबारी की घटना के बाद बाद परिजन उसे तुरंत नजदीक के जेपीसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के शास्त्री पार्क में बुलंद मस्जिद के पास 32 साल के युवक समीर की गोली मारकर हत्या की गई है.
  • यह घटना रात करीब 11.24 मिनट की है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की.
  • फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण सबूत एकत्रित किए हैं और जांच जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां बुलंद मस्जिद के पास एक 32 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना रात करीब 11:24 बजे की है, जब पुलिस कंट्रोल रूम को फायरिंग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, हालांकि तब तक घायल युवक को परिजन अस्पताल ले जा चुके थे. 

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान समीर उर्फ मुस्ताकिम उर्फ कामू पहलवान के रूप में हुई है. गोलीबारी की घटना के बाद बाद परिजन उसे तुरंत नजदीक के जेपीसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक को कितनी गोलियां लगीं और किस तरह से हमला किया गया, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा. 

ये भी पढ़ें: 4 महीने पहले थप्पड़ मारा था... आज कैफे में घुसकर गोलियों से भून डाला, दिल्ली मर्डर में सनसनीखेज खुलासा

फॉरेंसिक टीम भी पहुंची मौके पर

वारदात के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए है. अभी तक यह पता नहीं चला है कि हत्या व्यक्तिगत रंजिश में हुई या किसी आपराधिक गैंग की कार्रवाई थी. शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: चेकिंग से बचने की कोशिश या कुछ और...  गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में ऐंबेसी की फर्जी नंबर प्लेट वाली कार के साथ महिला गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान के लिए टीमें गठित

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जो आसपास के इलाकों, संभावित ठिकानों और तकनीकी सर्विलांस की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही हैं. इसके साथ ही मृतक के परिवार और अन्‍य लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है.  

Advertisement

फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दावा है कि मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा. 

शाहदरा में भी ऐसा ही मामला आया था सामने 

इसी बीच शुक्रवार रात दिल्ली के शाहदरा इलाके में मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे के बाहर एक 24 साल के युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी, जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पीड़ित की पहचान फैजान के रूप में हुई है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: भारत पर टैरिफ कम करेगा America! रूसी तेल खरीद पर अमेरिकी वित्त मंत्री ने दिया संकेत
Topics mentioned in this article