दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में ओल्ड एज होम में लगी आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत

दमकल विभाग के मुताबिक 5 बजकर 14 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली. जिसके बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया.

नई दिल्ली:

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 इलाके में ओल्ड एज होम में आज सुबह आग लग गई थी. आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई. दमकल विभाग के मुताबिक 5 बजकर 14 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली. जिसके बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. पुलिस और दमकल विभाग ने 6 लोगों को रेस्क्यू किया.

जानकारी के मुताबिक आग तीसरी मंजिल पर लगी थी. जहां आग लगी थी उसका नाम  Antara care for Seniors है, जो कि बुजुर्गों का अस्पताल कम केयर होम है. 13 लोगों रेस्क्यू कर मैक्स अस्पताल भेजा गया. 2 लोग तीसरी मंजिल पर मृत पाए गए. 82 और 92 साल की 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई. हालांकि आग पर सुबह ही काबू पा लिया था. फिलहाल हादसे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें : रूस ने नए साल पर यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में किया मिसाइल हमला

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के बाद दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया