श्रद्धा के पिता ने जताया लव जिहाद का संदेह, आफताब के लिए मांगी मौत की सजा

श्रद्धा वाकर के पिता 8 नवंबर को छतरपुर स्थित श्रद्धा के फ्लैट पर पहुंचे, जहां बेटी किराये पर रहती थी. फ्लैट के दरवाजे पर ताला देख पिता महरौली थाने चले गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस के अनुसार आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसकी शव के 35 टुकड़े किए थे.
नई दिल्ली:

Shraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांगते हुए आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के लिए मौत की सजा की मांग की है. एएनआई से बात करते हुए, श्रद्धा के पिता ने कहा, "मुझे लव जिहाद का संदेह है. हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं. मुझे दिल्ली पुलिस पर भरोसा है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. श्रद्धा अपने चाचा के करीब थी और मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थी. मैं कभी भी आफताब के संपर्क में नहीं था. मैंने पहली शिकायत मुंबई के वसई में दर्ज कराई थी"

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

26 साल की श्रद्धा वाकर मुंबई के एक मल्टीनेशनल कंपनी में कॉल सेंटर में काम करती थी. वहीं श्रद्धा की आफताब अमीन से मुलाक़ात हुई थी. फिर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. श्रद्धा के परिवार को शुरू में इस रिश्ते के बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन एक दिन श्रद्धा ने आफताब के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने बात परिवार को बताई. परिवार वालों ने बेटी को खूब समझाया लेकिन वह नहीं मानी और घर छोड़कर चले गई. कुछ समय बाद श्रद्धा और आफताब ने अचानक मुम्बई को छोड़ दिया था. इसके बाद वो महरौली के छतरपुर इलाके में रहने लगे. लेकिन इसी बीच श्रद्धा का फोन नम्बर बन्द आने लगा.

श्रद्धा वाकर के पिता 8 नवंबर को छतरपुर स्थित श्रद्धा के फ्लैट पर पहुंचे थे. जहां बेटी किराये पर रहती थी. फ्लैट के दरवाजे पर ताला देख पिता महरौली थाने में पहुंच गए थे. पुलिस ने बीते शनिवार को आफताब को उसके फ्लैट से हिरासत में लिया था. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसकी शव के 35 टुकड़े किए थे और दिल्ली के अलग-अलग इलाके में फेंक दिए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid के पास हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 10 और लोगों को गिरफ्तार किया | UP News