हिमाचल के होटल में क्या करते थे साहिल और मुस्कान, कर्मचारी ने बता दी हर एक बात

मुस्कान रस्तोगी अपने पति की हत्या करने के बाद अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश के कसोल चली गई. जहां दोनों होटल पूर्णिमा के कमरा नंबर 203 में छह दिन तक रहे. इस होटल के कर्मचारी ने साहिल और मुस्कान के बारे में क्या बताया, जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
शिमला/मेरठ:

शिमला मेरठ में सौरभ की हत्या के अगले ही दिन मुस्कान और साहिल सैर-सपाटे के लिए हिमाचल प्रदेश चले गए थे. दोनों पहले शिमला पहुंचे और फिर कसोल पहुंचे. वहां दोनों करीब छह दिन तक रुके. यहां साहिल और मुस्कान कसोल के मुस्कान होटल में रुके थे. होटल के कर्मचारी ने दोनों के बारे में कुछ चौंकाने वाली बातें बताई हैं. उनके मुताबिक साहिल ने मुस्कान का परिचय अपनी पत्नी के तौर पर ही दिया था. इसके अलावा दोनों घूमने के बजाय कमरे में ही बंद रहे थे. जानिए क्या क्या बताया...

होटल वाले ने क्या कुछ बताया

होटल कर्मचारी ने बताया कि वे 10 मार्च को आए थे. दोनों ने अपना नाम साहिल और मुस्कान लिखवाया था. यह पांच से छह दिन के लिए रुके थे और 16 मार्च को होटल से चेकआउट किया था. जब दोनों से होटल में आईडी मांगी गई, तो साहिल ने मुस्कान का परिचय देते कहा था कि वह उनकी पत्नी है. होटल कर्मचारी के मुताबिक हमने आईडी मांगी तो उन्होंने हमें आईडी भी दी. उस वक्त उनके साथ उनका ड्राइवर था भी.

ये भी पढ़ें : हिमाचल पहुंच गई मेरठ पुलिस, साहिल-मुस्कान की 13 दिन की 'मर्डर पार्टी' का हर राज़ खुलेगा

दोनों होटल से कम ही बाहर निकलते थे

उन्होंने बताया कि वे दोनों कमरे में ही रहते थे. बाहर कम ही जाते थे. पांच से छह दिन वह किसी से भी नहीं मिले. दोनों दिन में कमरे से बाहर एक आध बार ही निकलते थे. दोनों का खाना कमरे में ही चला जाता था. स्टाफ वगैरह से सभी ज्यादा बातचीत नहीं करते थे. जब कभी उनको बाहर जाना होता था तो गाड़ी लेकर ही जाते थे. उनका ड्राइवर उन्हें ले जाता था. चेकइन के वक्त उन्होंने बताया था कि वे मनाली से आए हैं और यूपी जाना है.

ये भी पढ़ें : काला दिल, काला जादू और कत्ल... सौरभ मर्डर की जांच में ये नए खुलासे चौंका रहे

हिमाचल में 13 दिन की मर्डर पार्टी!

मेरठ में पति की लाश को ड्रम में सीमेंट से सील करने के बाद मुस्कान साहिल के साथ 4 मार्च को हिमाचल निकली. बताया जा रहा है कि साहिल के लिए नए कपड़े खरीदने से लेकर उसके किराए वगैरह का पूरा खर्चा मुस्कान ने उठाया. दोनों मेरठ से मनाली और कसोल पहुंचे और फिर शुरू हुआ 'मर्डर पार्टी' का सिलसिला. सौरभ को रास्ते से हटाने की खुशी किस कदर थी, 13 दिन के पांच वीडियो इसकी गवाही दे रहे हैं. दोनों ने जमकर पार्टी की. दोनों के 5 वीडियो वायरल हैं. इसमें से एक वीडियो मनाली, जबकि चार वीडियो कसोली के बताए जा रहे हैं. 

सौरभ के दिल पर चाकू से तीन वार

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि सौरभ के दिल पर चाकू से तीन वार किए गए थे. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सौरभ हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. बाईं तरफ सीने के पास तीन बार धारदार हथियार से वार किया गया है. गर्दन और कलाई पर भी घाव हैं. मौत से पहले मिले घावों के कारण उसकी मृत्यु हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शॉक हैमरेज के कारण उसकी मृत्यु हुई है, उसकी मौत 12 दिन पहले हुई थी. कपड़े सीमेंट से खराब हो गए थे. एसपी सिटी ने बताया कि अभी जानकारी और तथ्य जुटाए जा रहे हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें विवेचना का हिस्सा बनाया जाएगा. अब तक जो भी सबूत मिले हैं, उनमें दो ही लोग शामिल थे बाकी का कोई रोल नजर नहीं आ रहा है. सारे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: बंपर जीत, कौन बनेगा CM? Delhi Blast| Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bihar Election Result