MP : बंदूक दिखाकर बैंक से लूट ले गए 16 किलो सोना और लाखों रुपए कैश, कर्मचारियों को भी जमकर पीटा

डकैती की सूचना पाकर मौके पर एएसपी, एसडीओपी समेत 3 थानों के प्रभारी पहुंचकर जांच शुरू है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बदमाशों को पकड़ने के लिए एक्शन में पुलिस
कटनी:

कटनी के रंगनाथ थाना इलाके के बरगवां स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर  6 बदमाशों ने बैंक में रखा 16 किलो सोना और साढ़े 3 लाख से अधिक की नगदी को लूट लिया. इसके पहले बैंक कर्मियों से लुटेरों ने जमकर मारपीट की, सभी बदमाश चेहरे में नकाब और हेलमेट लगाए हुए थे. डकैती की सूचना पाकर मौके पर एएसपी, एसडीओपी समेत 3 थानों के प्रभारी पहुंचकर जांच शुरू है.

इसी के साथ ही खोजी कुत्ता को भी लगाया गया है ताकि बदमाशो का कोई सुराग लग सके. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगालने में जुटी हुई है. मणप्पुरम गोल्ड लोन में सेल्स मैनेजर रोहित कोष्टी ने घटना पर जानकारी देते है बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे नकाबपोश बदमाशो ने बैंक परिसर में घुसते ही बंदूक की नोक पर सभी से मारपीट की, जिससे सभी को चोटें आई है.

इसके बाद बैंक में रखे 16 किलो सोना और नकदी लेकर लुटेरे भाग गए और भागने के दौरान ब्रांच मैनेजर की गाड़ी भी ले गए. मणप्पुरम गोल्ड लोन के सेल्स मैनेजर रोहित कोष्टी ने बताया कि सुबह कुछ लोग सिगरेट पीते हुए मुआयना कर रहे थे. उसके बाद उन्होंने गेट खुलवाया तो फिर वो धक्का देकर अंदर घुस गए. जिसके बाद जोर-जबरदस्ती और मारपीट कर इस बड़ी लूट को अंजाम दिया. सभी बदमाश हथियार से लैस थे और वो बॉस की गाड़ी भी चोरी कर ले गए.

ये भी पढ़ें : राजस्थान : आपसी विवाद में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : जौनपुर में बारात देखने गई आठ साल की बच्ची के साथ रेप

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: शिक्षा, GST और बिहार चुनाव को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा? | GST Reforms
Topics mentioned in this article